नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि भारत-पाक मैचों को लेकर बीसीसीआई के रूख में बहुत दोहरापन है। भारत आईसीसी टूर्नामेंट में हमसे खेलता है, लेकिन द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलता है। हमें इस बारे में बात करनी होगी।
-
मनी ने कहा, “बीसीसीआई तनावपूर्ण माहौल का हवाला देकर भारत के साथ जनवरी 2013 से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से इनकार कर रहा है। वहीं, तब से आईसीसी के टूर्नामेंट में पाक से 10 मैच खेल चुका है। सितंबर में हुए एशिया कप वनडे टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों ने दो मैच खेले थे।”
-
पीसीबी अध्यक्ष ने क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, “लोगों की इच्छा है कि दोनों देशों के क्रिकेट संबंध सुधरें। क्रिकेट सीरीज से हम यह संबंध सुधार सकते हैं। दोनों देश जब एक-दूसरे से खेलते हैं, तो लाखों क्रिकेट प्रशंसक इसे देखते हैं।”
-
उन्होंने कहा, “खेल और संस्कृति के अलावा अन्य किसी तरीके से हमारे देशों के संबंध बेहतर नहीं हो सकते। मेरे लिए यह पैसे से अधिक अहम है। भारत-पाक के लोग इन दोनों टीमों को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन सब राजनीति पर निर्भर है। भारत में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में उसके रूख में सुधार की उम्मीद नहीं है।”
-
मनी ने कहा, “भारत-पाक के बीच मैचों की लोकप्रियता काफी अधिक है, लेकिन पीसीबी पैसे के बजाय संबंध सुधारने के लिए खेलना चाहता है। भारत सरकार ने अपने देश के प्रशंसकों को इन रोमांचक मुकाबलों को देखने से वंचित किया है।”