बादल से आज दोपहर उनके फ्लैट में पूछताछ करेगी एसआईटी

0
421

चंडीगढ़ . बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही एसआईटी शुक्रवार को पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ स्थित उनके फ्लैट में पूछताछ करेगी।

पहले एसआईटी ने बादल को समन कर अमृतसर में बयान दर्ज करवाने को कहा गया था। सवाल उठने पर पूछताछ के लिए उनसे स्थान बताने को कहा था। इसी के तहत बादल ने पत्र लिख उन्होंने शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे का वक्त दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

SIT interrogate Prakash Singh Badal today