मुंबई. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के बिना ही अपना नया शो लेकर आ रहे हैं। सुनील 'कानपुर वाले खुराना' नाम का शो ला रहे हैं जो कि जीजा-साली कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस शो में सुनील जीजा के रोल में हैं। उनकी 6 सालियां हैं। शो की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी कुछ ऑन लोकेशन फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में सुनील चारपाई पर लेटे हैं तो सालियों ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ है। शो में सुनील के को-स्टार्स कुणाल खेमू, अली असगर, उपासना सिंह, अदा खान और सुगंधा मिश्रा हैं। जी हां, सुनील के शो से सैफ के बहनोई कुणाल टीवी डेब्यू कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिककुणाल लंबे टाइम से टीवी पर काम करना चाह रहे थे ऐसे में जब उन्हें इस शो के बारे में पता चला था तो उन्होंने तुरंत शो के लिए हां कह दी।
ये शो देखकर कपिल शर्मा को झटका लग सकता है क्योंकि इसमें उनके तीन को-स्टार्स अली (कपिल की दादी), उपासना (बुआ) और सुगंधा ( विद्यावती टीचर) भी दिखेंगे। शाहरुख खान बनेंगे सुनील के पहले गेस्ट…
– सुनील का ये शो एक मिनी सीरीज होगा और इसमें उनके कई कॉमेडियन को-स्टार कमबैक कर रहे हैं। शो के पहले मेहमान शाहरुख खान बनेंगे।
– शाहरुख यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे। ऐसे में सुनील शो में शाहरुख के फिल्मी कैरेक्टर बऊआ सिंह की एक्टिंग करते दिखेंगे। चैनल ने अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ को भी अप्रोच किया है। 15 दिसंबर 2018 को ऑनएयर होने जा रहा ये शो कपिल के पिछले शोज के कंसेप्ट से बिल्कुल अलग होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today