Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

जस्टिस माहेश्वरी और जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट भेजने का रिटायर्ड जज ने किया विरोध

0
277

नई दिल्ली.दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कैलाश गंभीर ने हाईकोर्ट के दो जजों को प्रमोट कर सुप्रीम कोर्ट भेजने की सिफारिश का विरोध किया है। कॉलेजियम के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्‌ठी भी लिखी है। जस्टिस (रिटायर्ड) गंभीर ने कहा है कि 32 सीनियर जजों की अनदेखी कर जस्टिस संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करना ऐतिहासिक भूल होगी।

गंभीर ने लिखा, “11 जनवरी को मैंने खबर पढ़ी कि कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की है।पहली नजर में मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यही सच था।’ जस्टिस गंभीर ने खास तौर पर जस्टिस खन्ना के प्रमोशन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में उनसे सीनियर तीन जज और हैं। ऐसे में उन्हें सुप्रीम कोर्ट भेजना गलत परंपरा की शुरुआत होगी।

जस्टिस एचआर खन्ना के भतीजे हैं संजीव खन्ना
इमरजेंसी के समय एडीएम जबलपुर के चर्चित केस में दिवंगत जस्टिस एचआर खन्ना ने चार जजों की बहुमत की राय से असहमति का फैसला दिया था। इस कारण बाद में सीजेआई पद के लिए उन्हें अनदेखा किया गया था। उन्होंने बहुमत के फैसले में इस राय का समर्थन नहीं किया था कि कुछ परिस्थितियों में मौलिक अधिकारों में कटौती की जा सकती है। जस्टिस गंभीर ने कहा कि जिस तरह जस्टिस खन्ना की अनदेखीको भारतीय न्यायपालिका में काला दिन माना गया है, उसी तरह 32 सीनियर जजों की अनदेखी करजस्टिस खन्ना को प्रमोट करना एक और काला दिन होगा। कानूनी हलकों में माना जा रहा है कि जस्टिस एचआर खन्ना के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनके भतीजे जस्टिस खन्ना का प्रमोशन किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Retired judge opposes Justice Maheswari and Khanna to Supreme Court