रोहित रोहिला, चंडीगढ़.कोटकपूरा और बहबल कलां में पुलिस फायरिंग की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल से पूछताछ में ये पता नहीं लगा पाई है कि गोली चलाने के आदेशकिसने दिए थे। अब एसआईटी सूबे के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी से भी पूछताछ कर सकती है।
जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में गोली चलाने वाले पुलिस अफसरों के नाम तो उजागर कर दिए थे लेकिन उनको गोली चलाने के आदेश दिए किसने, इस बात को लेकर कोई स्पष्ट नहीं किया। वैसे रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि फायरिंग वाली रात तत्कालीन सीएम और तत्कालीन डीजीपी के बीच फोन पर संपर्क बना रहा था।
बादल ने जहांगोली चलाने के आदेश देने से स्पष्ट इंकार किया वहीं सुखबीर बादल ने यहकहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे घटना के समय राज्य से बाहर थे। ऐसे में एसआईटी के सामने अब केवल एक चेहरा बाकी है, जिससे यह जानकारी मिल सकती है कि पुलिस को गोली चलाने के आदेश किसने दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today