रोहतक.हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें देश की जनता को झूठा प्रचार करके गुमराह करके के एवज में माफी मांगनी चाहिए। ठाकुर सोमवार को दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष किसी आधारहीन मुद्दे को पकड़ कर जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं, जबकि आमजन इन बातों को महत्व नहीं दे रहा है। ऐसे देशहित से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि विपक्ष की ओर से लगाए सभी आरोप निराधार व तथ्यहीन थे।
राफेल मुद्दा लंबे समय तक नहीं चलने वाला और जिस प्रकार वे लोग कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ गलत शब्दों व अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, दिखाई देता है कि वे बौखलाहट से भरकर संयम खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में जो सौदे होते थे, सभी में दलाल जरूर होता था, अगर हम पर सवाल उठाए हैं तो जवाब कांग्रेस अध्यक्ष को भी देना पड़ेगा। कांग्रेस काल्पनिक बातों को सामने रखकर चल रही है और सवाल, जवाब और निर्णय स्वयं ले रही है। कांग्रेस झूठे आरोपों से प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने के प्रयास कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today