रेवाड़ी-नारनौल रोड पर शनिवार को एक रोडवेज बस सड़क से नीचे उतरकर दूसरी तरफ मिट्टी में जा धंसी। ओवरटेक की कोशिश करते समय यह हादसा हुआ। उस वक्त बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। गनीमत रही कि बस किसी वाहन या पेड़ से नहीं टकराई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रोडवेज की रफ्तार लगातार सवारियों की जिंदगियां खतरे में डाल रही हैं।
छह महीनों के अंदर महज नारनौल रोड पर ही रोडवेज बसों के 4 हादसे सामने आ चुके हैं, जिनमें 4 लोगों की जान भी जा चुकी है। कह सकते हैं कि रफ्तार की लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है। शनिवार को दोपहर के समय एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर नारनौल से रेवाड़ी की तरफ आ रही थी। गांव नांधा मोड़ के निकट चालक बस को किसी अन्य वाहन से ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बस असंतुलित हो गई और रोड के दूसरी तरफ नीचे उतर गई। बस सड़क के नजदीक पड़ी मिट्टी में जाकर धंसने से रुक गई। उस समय बस में करीब 60 सवारियां मौजूद थीं। अचानक बस के सड़क से नीचे उतरने के कारण अफरा तफरी मच गई। हालांकि बस के मिट्टी में धंसने से रुकने के चलते सवारियों को चोटें नहीं आईं। बाद रोडवेज कर्मचारियों द्वारा सफाई दी गई कि अचानक ब्रेक में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। लेकिन कुछ सवारियों का ही कहना था कि बस की रफ्तार यदि नियंत्रण में होती तो ब्रेक में खराबी जैसी दिक्कत भी नहीं आती। कुंड चौकी प्रभारी एएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि इस बारे में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
<img src=\"images/p2.png\"हादसा तकनीकी खराबी के चलते बताया जा रहा है। चालकों को बस चलाने में सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाएगी। गति सीमा को लेकर भी कदम उठाएंगे। चालक की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। -बलवंत गोदारा, डिपो महाप्रबंधक।
इससे पहले ये तीन हादसे, दो चालकों की भी जान गई
1. तीन रोडवेज बसें आपस में भिड़ीं… 19 मई को रेवाड़ी-नारनौल रोड पर गांव पाडला के निकट हरियाणा रोडवेज की 3 बसों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बसों के सामने से परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो बसों के चालकों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। 30 से ज्यादा लोगों को चोटें आईं थी। ये तीनों बसें नारनौल डिपो की थी।
2. डिवाइडर पार कर दीवार से टकराई बस… 12 सितंबर को नारनौल डिपो की बस सवारियों को लेकर रेवाड़ी की तरफ आ रही थी। गांव हरिनगर के पास बने कट से एक ट्रैक्टर रोड पर बस के सामने आ गया। चालक ने ट्रैक्टर से टक्कर बचाने का प्रयास किया तो तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ दीवार से जा टकराई।
3. रोडवेज ने बाइक सवार को कुचला… नारनौल रोड पर ही कुंड बस स्टैंड से कुछ दूरी पर पिछले दिनों एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी। हादसे में बस भी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर पास रखे खोखे की तरफ जा घुसी थी। ये तीनों हादसे नारनौल रोड पर ही हुए।
रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर नांधा मोड के पास सड़क से उतरी रोडवेज को धक्का लगाते व खड़े यात्री।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today