TEAM SAPT INDIA MET DIRECTOR PGIMER CHANDIGARH
आज स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के नवनियुक्त निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल जी को पवित्र पावन श्रीरामचरितमानस भेंट की गई। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया ने निर्देशक महोदय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐ प्रेषित की व आगामी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐ दी।इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने कहा कि उन्हे पूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि माननीय निर्देशक महोदय के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पीजीआई चंडीगढ चिकित्सा के क्षेत्र में नई बुलंदीयो को प्राप्त करेगा एवं भारत के सर्वांगीण विकास में एक अभूतपूर्व योगदान देगा। इस मौके पर हैप्पी शर्मा , शिवम शर्मा , पंकज पाल,रामकृष्ण, महक, संजीवनी आदि एसएपीटी के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।