Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

An Interactive Session on “Future Forward: Decoding Employability Skills” at Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh

0
530

An Interactive Session on “Future Forward: Decoding Employability Skills” at Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh

 

 

25th April, 2022

 

चंडीगढ़ के सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने फ्यूचर फॉरवर्ड-डिकोडिंग एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का आयोजन महिलाओं के भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल (डब्ल्यूआईसीसीआई) की प्रमाणित सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनरों और छवि सलाहकारों डॉ पूनम सरन और सुश्री राहत द्वारा किया गया था।  प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

सत्र एक आइसब्रेकर गतिविधि के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद प्रतिभागियों को रोजगार कौशल की प्रासंगिकता और महत्व समझाया गया। सदी के प्रमुख रोजगार कौशल को सत्र में समझाया गया था। प्रतिभागियों ने कमजोरियों को दूर करने और ताकत के साथ लगातार बने रहने के तरीके पर गतिविधि का आनंद लिया। इसके अलावा, प्रतिभागियों को इस बारे में अंतर्दृष्टि दी गई थी कि उनका पहला  resume  कैसे संरचित और प्रभावशाली बनाया जा सकता है। अर्थशास्त्र की एचओडी सुश्री वंदना ने डॉ मनीषा गौड़ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

 

इससे पहले रक्षा और सामरिक अध्ययन विभाग ने रूसा के सहयोग से नक्सलवाद: भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप-कमांडेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्र सूचना प्रौद्योगिकी (सीआईटी), बंगलुरू (कर्णाटक) के श्री विशाल वर्मा वक्ता थे। श्री वर्मा ने विषय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और विषय पर प्रत्यक्ष रूप से जानकारी दी। प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने भी छात्रों को इस मुद्दे से अवगत कराया और छात्रों को इस तरह के अधिक जानकारीपूर्ण व्याख्यानों में भाग लेने और अपने ज्ञान को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया।  डॉ आभा सुदर्शन प्रिंसिपल, डॉ राजेश कुमार डीन, डॉ बलजीत सिंह, डॉ राजिंदर सिंह कौरा