आप पार्षद द्वारा गुपचुप अपने समर्थकों को लाभ दिलाने हेतु पीएम विश्वकर्मा योजना का कैंप लगवाने का प्रयास
भाजपाइयों ने किया विरोध तो जगह बदलनी पड़ी
मनीमाजरा : कम्युनिटी सेंटर, वार्ड नंबर 4, इंदिरा कॉलोनी में उद्योग विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को विशेष लाभ देने हेतु लगाए गए कैंप को नियमों का उल्लंघन करते हुए
आम आदमी पार्टी पार्षद सुमन शर्मा ने अपने समर्थकों को लाभ दिलाने हेतु अपने दफ्तर में ही कैम्प लगवा दिया जबकि कायदे से इसे नीचे हॉल में लगाना चाहिए था। यहां तक कि पार्षद की कुर्सी पर भी उनके जेठ विनोद कुमार बैठे हुए थे। इसके अलावा ये योजना प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने शुरू की थी, इसलिए इसके बैनर भी लगाए जाने आवश्यक थे परन्तु ये कार्यक्रम गुपचुप ढंग से कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर मनोनीत पार्षद गीता चौहान एवं स्थानीय भाजपा नेता राजेश सिंगला, रामेश्वर गिरी, अंकित अरोड़ा, शक्ति श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष कमल मौर्य, राज कुमार सैनी व साहू आदि भी मौके पर पहुंचे व सारे घटनाक्रम का विरोध किया।
सुमन शर्मा व विनोद कुमार पर स्थानीय निवासियों व गीता चौहान ने बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया व पुलिस बुला ली। बाद में विनोद शर्मा को माफी मांगनी पड़ी व कैंप भी आधिकारिक जगह पर शिफ्ट कराया गया।