Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

“Walk Against Addiction” on 13.02.2025 at Plaza, Sector 17, Chandigarh, under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan.

0
13

The Department of Social Welfare, Women & Child Development, in collaboration with the Department of Police (Crime & Traffic Branch) and the Department of School Education, successfully conducted the Walkathon: “Walk Against Addiction” on 13.02.2025 at Plaza, Sector 17, Chandigarh, under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan.
The event saw an overwhelming response, with participants marching from four different directions and converging at the central assembly point at Plaza, Sector 17. More than 200 officials from the Department of Police, Anti-Narcotics Task Force (ANTF), Traffic Police and students from the Department of School Education, U.T., Chandigarh actively took part in this initiative. Upon reaching the common point, all dignitaries formally signed a declaration of support against drug abuse, symbolizing their collective commitment to a drug-free society.

The event was graced by Secretary, Social Welfare; Director, Social Welfare; and Ms. Samaira Sandhu, Brand Ambassador of Nasha Mukt Bharat Abhiyaan. Distinguished guests included Sh. Dhiraj Kumar, DSP Crime; Inspector Baldev Kumar, ANTF; senior officials from Traffic Police; and officials from the Department of Social Welfare.

To amplify the anti-drug message, students from Government College for Girls, Sector 42 delivered a powerful cultural performance highlighting the dangers of substance abuse. Ms. Samaira Sandhu, in her address, emphasized the critical need for youth engagement in the fight against drug addiction, urging students to take responsibility for their choices and spread awareness among their peers. She highlighted the significance of education, awareness, and self-discipline in leading a life free from substance abuse. She further encouraged participants to remain vigilant and support those in need, reinforcing the role of community efforts in eradicating the menace of drugs.
The event concluded with a pledge against drug abuse administered by the Secretary Social Welfare, WCD, reaffirming Chandigarh’s dedication to fostering a healthier and addiction-free future. The Director, Social Welfare delivered the vote of thanks, acknowledging the contributions of all stakeholders in making the event a success.
This initiative stands as another landmark effort by the Chandigarh Administration in its mission to build a Nasha Mukt Chandigarh, ensuring a brighter, safer, and healthier future for the younger generation.

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत “वॉक अगेंस्ट एडिक्शन” वॉकथॉन का सफल आयोजन
दिनांक 13 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ के प्लाज़ा, सेक्टर 17 में सामाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पुलिस विभाग (अपराध एवं यातायात शाखा) तथा स्कूली शिक्षा विभाग के सहयोग से “वॉक अगेंस्ट एडिक्शन” वॉकथॉन का सफल आयोजन किया। यह आयोजन नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस वॉकथॉन में प्रतिभागियों ने चार विभिन्न दिशाओं से मार्च करते हुए प्लाज़ा, सेक्टर 17 में एकत्रित होकर नशे के खिलाफ अपनी एकजुटता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, यातायात पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के 200 से अधिक अधिकारी शामिल हुए। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर नशा मुक्त समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम में सामाजिक कल्याण सचिव, महिला एवं बाल विकास निदेशक, तथा नशा मुक्त भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर सुश्री समायरा संधू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अन्य सम्मानित अतिथियों में डीएसपी (अपराध) श्री धीरज कुमार, एएनटीएफ इंस्पेक्टर बलदेव कुमार, यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, तथा सामाजिक कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।
नशा विरोधी संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के लिए, शासकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर 42 की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें नशे के खतरों को उजागर किया गया। अपने संबोधन में सुश्री समायरा संधू ने युवाओं को नशे के विरुद्ध लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा, जागरूकता और आत्म-अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नशे से मुक्त जीवन ही एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सतर्क रहने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया, जिससे सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को समाप्त किया जा सके।
कार्यक्रम के समापन पर, सामाजिक कल्याण सचिव ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। इसके बाद, सामाजिक कल्याण निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी हितधारकों के योगदान की सराहना की, जिनकी बदौलत यह आयोजन सफल हो सका।
यह पहल चंडीगढ़ प्रशासन के नशा मुक्त चंडीगढ़ के लक्ष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहा है।