काव्य पाठ में मानसी ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान अर्जित किया
—————————————————————————
पीजीजीसीजी-42, महाविद्यालय चण्डीगढ़ के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के अंतर्गत 11 मार्च 2024 को काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। वास्तव में यह सत्र लिटरेरी सोसाइटी ऑफ पीजीजीसीजी 42, चंडीगढ़ द्वारा सम्मेलन कक्ष आईटी ब्लॉक में आयोजित किया गया था और लगभग 62 काव्य प्रेमी उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय प्रकृतिपरक से संबंधित विषय रहा, जिसमें युवा कवियों ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में कविताएं सुनाकर अपनी अभिव्यक्ति और स्मृति कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस एक्सपोज़र चरण के माध्यम से आत्मविश्वास हासिल करने का यह उनके लिए एक शानदार अवसर था। रवीन्द्रनाथ टैगोर, नरिंदर शर्मा, जय शंकर प्रसाद जैसे कवियों की जोशीली प्रस्तुतियों को देखकर हर कोई प्रसन्न हुआ और कुछ ने तो स्वयं रचना भी की। इस अवसर पर कॉलेज के डीन श्री सुरेश कुमार उपस्थित थे और उन्होंने छात्रों को ऐसे सुंदर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्राचार्य प्रो. निशा अग्रवाल ने छात्रों के समग्र मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास को सुनिश्चित करने में सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं नियमित होनी चाहिए। न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और निम्नलिखित विजेताओं की घोषणा की गई। विजेताओं को किताबें और एक डायरी के रूप में पुरस्कार प्रदान किए गए।