Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा के सभी जिलों में आज मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस इस दिवस पर माननीय राज्यपाल, हरियाणा करेंगे नूंह में शिरकत 

0
168
हरियाणा के सभी जिलों में आज मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस इस दिवस पर माननीय राज्यपाल, हरियाणा करेंगे नूंह में शिरकत
भारतीय रैड क्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर राज्यपाल हरियाणा जिला नूंह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्दाताओं एंव रैड क्रास की सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित करेंगे और रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करेंगें। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा द्वारा सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं एंव समाज सेवी संस्थाओं को संदेश जारी करते हुए रक्तदान की मुहीम को आगे बढ़ाने का आहवान किया है। गौरतलब है कि हर वर्ष 14 जून का दिन स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस डां0 लार्ड कार्ल लेंडस्टेनर, नोबेल पुरस्कार विजेता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्होने रक्त समूहों जैसे ए, बी, ओ तथा एबी का आविष्कार कर मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस दिवस पर हरियाणा के प्रत्येक जिलें में स्टार रक्तदाताओं तथा रैड क्रास की सहयोगी संस्थाओं को गंणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा राज्य रैडक्रास की वाईसचेयरपर्सन सुषमा गुप्ता जिला रैडक्रास शाखा, अम्बाला में आयोजित समारोह में उपस्थित रहेंगी। संस्था के महासचिव डा0 मुकेश अग्रवाल जिला नूंह में राज्यपाल के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे एंव गुरूग्राम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। गुरूग्राम में यह कार्यक्रम के0आर0मंगलम युनिवर्सिटि में आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा के प्रत्येक जिलें में इस दिवस को पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर लगाए गए शिविरों से सभी जिलों में कम से कम 100 युनिट रक्त ईकाईंया एकत्रित की जांएगी।
महासचिव डा0 मुकेश अग्रवाल ने बताया की यह दिवस स्वैच्छिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देने का दिवस है जो निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें हैं और जिन लोगों को रक्तदान के प्रति कोई भी भ्रम या आशंका है उन लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे वे रक्तदान से जुड कर इन सर्वोत्तम सेवाओं के भागीदार बन सकें। भारतीय रैड क्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा अपनी जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका प्रदान कर रही हैं जिसमें आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन राज्य के प्रत्येक जिलें में निरन्तर करवाया जा रहा हैं। इस वर्ष इस विशेष दिवस पर प्रत्येक जिला स्तर पर सात सहायक संस्थाओं एंव सात स्टार रक्तदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है जिससे रैड क्रास के निष्ठावान स्वंयसेवकों में नई उर्जा का संचार हो। वर्ष 2022-23 में 4607 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से सर्वाधिक 324005 रक्त ईकाईंयां एकत्रित की गई जोकि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में एक मिसाल है।
उन्होने यह भी बताया की इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस का स्लोगन “Give Blood, give plasma, share life, share often” है तथा इस वर्ष के रक्तदान के अभियान का मुख्य केन्द्र बिन्दु अधिक से अधिक रक्तदान तथा सुरक्षित रक्तदान है। स्वैच्छिक रक्तदान सुरक्षित रक्त प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम है। हरियाणा रैड क्रास रक्त के व्यावसायीकरण को निंयत्रित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित कर रहा है जिससे सुरक्षित एंव अच्छी गुणवत्ता का रक्त ही जरूरतमंदों को प्राप्त हो सके। हरियाणा रैड क्रास इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करके समाज व मानवता की सेवा में अपना अनुठा योगदान प्रदान कर रही है।