Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

मेयर मधु आजाद ने वार्ड-14 में विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया

0
212

मेयर मधु आजाद ने वार्ड-14 में विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया
– मेयर ने फिरोजगांधी कॉलोनी-2 में नवनिर्मित अंबेडकर भवन तथा नवनिर्मित डा. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन वार्ड वासियों को किए समर्पित

गुरूग्राम, 2 नवम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने बुधवार को वार्ड-14 में विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण तथा शिलान्यास किया। इनमें फिरोजगांधी कॉलोनी-2 में नवनिर्मित अंबेडकर भवन तथा नवनिर्मित डा. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन का लोकापर्ण शामिल है।

इस अवसर पर उपस्थित वार्ड निवासियों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि ये दोनों भवन आज आम जन को समर्पित किए गए हैं। इनसे क्षेत्र के नागरिकों को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक समारोह आयोजन करने में सहूलियत मिल गई है। उन्होंने कहा कि फिरोजगांधी कॉलोनी-2 में सामाजिक एवं पारिवारिक समारोह के आयोजन हेतु कोई स्थान ना होने के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही थी। निगम पार्षद संजय प्रधान व क्षेत्र वासियों की मांग पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इन दोनों भवनों के एस्टीमेट और टैंडर स्वीकृत किए गए तथा इनका निर्माण कार्य अब पूरा होने के बाद जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। अम्बेडकर भवन के निर्माण पर 2.50 करोड़ रुपए तथा डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन के निर्माण पर 3.25 करोड़ रुपए की लागत आयी है। इसके अलावा मेयर ने 3 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इनमें 2.5 करोड़ रुपए की लागत से रेन वाटर ड्रेनेज, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट तथा 60 लाख रुपए की लागत से अम्बेडकर नगर में टीन शेड का निर्माण शामिल हैं।

मेयर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में उनकी अध्यक्षता में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। एक ओर जहां नागरिकों को सडक़, स्ट्रीट लाईट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, सामुदायिक केन्द्र, चौपाल एवं महापुरूषों के नाम से भवन बनवाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बड़ी योजनाएं भी उनके कार्यकाल के दौरान सिरे चढ़ी हैं। इनमें मुख्य रूप से मल्टीलेवल पार्किंग, नगर निगम गुरूग्राम का अत्याधुनिक कार्यालय भवन, गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम, वजीराबाद स्थित राव बिरेन्द्र सिंह स्टेडियम, सैक्टर-14 स्थित वेस्ट-टू-वंडर पार्क, सैक्टर-53 स्थित आर्ट एंड कल्चरल सैंटर, गुरूग्राम क्लब, निर्वाणा कंट्री स्थित अत्याधुनिक सामुदायिक भवन, कैमरा म्यूजियम सहित बायोडायवर्सिटी पार्क के सुधारीकरण आदि परियोजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर निगम पार्षद संजय प्रधान, रतनलाल, सुरेश कुमार, मामचंद, सीताराम, राजेन्द्र, दिनेश, पवन, कन्हैया लाल, बाबूलाल, नानकचंद, रामचन्द्र, मदनलाल, बबली, जोगिंदर, गुलशन कुमार, आशु, रूपचंद ठेकेदार, डॉ सुनील कुमार, ज्ञानचंद, कजीराम, धर्मपाल, शोभा प्रधान, शीला, शांति देवी व शकुंतला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।