चण्डीगढ़ : वार्ड नं. 22 (सैक्टर 31, 32, 33) की पार्षद अंजू कत्याल व उनके पति सतीश कत्याल के खिलाफ वार्डवासी लामबंद होने शुरू हो गए हैं। इस वार्ड की दोनों आरडब्ल्यूए (ज्वाइंट आरडब्ल्यूए, सेक्टर 32-33 व आरडब्ल्यूए, सैक्टर 32-डी) ने संयुक्त बैठक कर पार्कों की देखरेख व केबल टीवी एवं इंटरनेट कनेक्शंस करने के मुद्दों पर चर्चा की। ज्वाइंट आरडब्ल्यूए, सेक्टर 32-33 के अध्यक्ष जगदीप महाजन व आरडब्ल्यूए, सैक्टर 32 -डी की महासचिव रंजना अग्रवाल ने बैठक में सदस्यों को जानकारी दी कि किस प्रकार से पार्षद व उनके पति ने पहले तो निगम अधिकारियों पर दबाव बना कर इन दोनों पुरानी आरडब्ल्यूए को दरकिनार करवाते हुए वार्ड के अंतर्गत पड़ते सभी नौ पार्कों की देखरेख का जिम्मा अपनी रातों-रात नवगठित आरडब्ल्यूए के नाम हथिया लिया। इसके बाद अब फिर से निगम अधिकारियों पर दबाव डाल कर इलाके से केबल टीवी व इंटरनेट कॉनेक्शंस कटवा दिए व वार्डवासियों को जिओ कंपनी के कनेक्शन लेने के लिए ना केवल मजबूर किया जा रहा है, बल्कि धमकाया भी जा रहा है। इस बाबत सेक्टर 32-ए के मकान नं. 350 के निवासी राजीव तलवार ने तो बकायदा पुलिस कंप्लेंट भी कर दी है, जिस पर पुलिस के दखल के बाद कनेक्शन काटने का काम रुक पाया। जगदीप व रंजना ने बताया कि जिस दिन कनेक्शन काटने का काम शुरू हुआ, ठीक उसी समय पर जिओ कंपनी के बाशिंदे वार्ड में फैल गए, जिससे पता चलता है कि पार्षद ने लालच के चलते वार्डवासियों के प्रति तानाशाही का रवैया अपना लिया है। राजीव तलवार द्वारा पुलिस को शिकायत देने पर कनेक्शन काटने का काम तो रुक गया है, परन्तु एयरटेल के कर्मचारी पार्षद व उनके पति द्वारा धमकाए जाने से इतनी बुरी तरह भयभीत हैं कि बार बार बुलाए जाने पर भी यहाँ आने को तैयार नहीं हैं। जगदीप महाजन व रंजना अग्रवाल ने कहा कि वे शीघ ही सारे मामले को विजिलेंस के सामने रखेंगे।
वार्ड नं. 22 की पार्षद व उनके पति पर जिओ कंपनी के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप
वार्ड नं. 22 की पार्षद व उनके पति पर जिओ कंपनी के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप
अंजु कत्याल ने वार्ड वासियों के हित ताक पर रखे : जगदीप महाजन / रंजना अग्रवाल
पार्षद की तानाशाही के खिलाफ वार्ड की दोनों आरडब्ल्यूए हुईं एकजुट : धरने-प्रदर्शन की तैयारी