प्रॉपर्टी आईडी संशोधन
कैम्प में जनता को मिली राहत।- मिथुन वर्मा।
देविन्दर वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने जानकारी दी कि पिछली बार दिनांक 15.04..2022 को प्रॉपर्टी आई डी में संशोधन को लेकर अहलुवालिया धर्मशाला में लगाया गया कैम्प जनता के लिये बहुत ही उपयोगी व सफल रहा था। उपरोक्त के मद्देनजर आज वार्ड नं.10 से कांग्रेसी पार्षद मिथुन वर्मा ने श्री रविदास मंदिर, अम्बाला शहर में द्वितीय कैम्प का आयोजन किया। मिथुन ने बताया कि नई प्रॉपर्टी आईडी को लेकर नगर निगम के बार बार चक्कर
काट रही आम जनता की परेशानी को देखते हुए नई प्रॉपर्टी आईडी में संशोधन करने के लिए निगम कर्मचारियों के सहयोग से द्वितीय कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में शामिल होने वाले वार्डवासियों के लिए मौके पर ही निशुल्क फोटोस्टेट, पानी और बैठने इत्यादि का हर तरह का शानदार प्रबंध किया गया। जिसकी नई प्रॉपर्टी आईडी घर पर नहीं पहुंची थी उनकी ऑनलाइन करेक्शन भी कंप्यूटर/लेपटॉप द्वारा मौके पर ही की गई। कैंप में सैकड़ों संपत्ति मालिकों ने केम्प में पहुंचकर अपनी अपनी संपत्ति की नई आईडी में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए अपनी अपनी संपत्तियों के प्रमाण मौके पर प्रस्तुत करने के बाद पूर्व में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने का अनुरोध किया। उसके बाद नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन सबमिट करवाया गया। उपरोक्त व्यवस्था और सुविधाओं के बारे में सभी वार्डवासियों ने मिथुन वर्मा की ओर से किए गए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर अर्जुन धीमान,राघव विज,जगदीश लाल,होरी लाल,नितिन कुमार,राजेश सैनी,विशु सूरी,विकास हांडा,रमेश ढींगरा इत्यादि मौजूद रहे।