पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व कालका विधायक प्रदीप चौधरी जी की अगवाई में सेक्टर 17-18 चोक पर प्रदर्शन
पंचकूला 5 अक्टूबर- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जिस प्रकार से देश के विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जिस प्रकार से अघोषित आपातकाल की तर्ज पर उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और इससे लोकतंत्र की आत्मा को कुचलने के कुत्सित प्रयास किया जा रहा हैं।
चन्द्र मोहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार किए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करने के विरोध में और उनके समर्थन में सैक्टर 17-18 के चौक पर प्रदर्शन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
चन्द्र मोहन ने मांग की है प्रियंका वाड्रा को तुरंत ही रिहा किया जाए उनको गैरकानूनी तरीके से कर से बिना किसी कारण के बन्द किया हुआ है।उनकी आवाज को डंडे और जोर-जबरदस्ती से दबाया नहीं जा सकता है। प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी सवाल किया कि उन्हें बिना किसी वारंट के दुर्भावनावश गिरफ्तार किया गया और सरकार के यह औच्छे हथकंडे उनके इरादों को कमजोर नहीं कर सकते हैं।
चन्द्र मोहन ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा काला अध्याय कभी भी नहीं लिखा गया होगा। किस प्रकार से उतर प्रदेश सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं के हैलीकॉप्टर को लखनऊ में ही नहीं उतरने नहीं दिया गया इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं।
विधायक कालका प्रदीप चौधरी व चन्द्र मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए प्रियंका वाड्रा के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने पुलिस की गुंडागर्दी और अमानवीय व्यवहार का डट कर विरोध किया और अन्त में उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रियंका वाड्रा ने पुलिस के अत्याचार, जोर-जबरदस्ती के खिलाफ डट कर विरोध किया। जो उनके दृढ़ संकल्प और संघर्ष की जिजिविषा को परिलक्षित करता है।
उन्होंने मांग कि है कि जिन पुलिसकर्मियों ने प्रियंका वाड्रा के साथ बदतमीजी की है उनको निलंबित किया जाए ताकि वह भविष्य में अनुचित दबाव में आकर अपनी डियूटी के प्रति कोताही बरतने से बचा जा सके। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी प्रियंका वाड्रा को सोनभद्र और हाथरस जाने से रोका गया था। इससे लगता है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने प्रियंका वाड्रा को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ अन्त तक लड़ेगा, जब तक इन मृतक किसानों के परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता है।
इस प्रदर्शन में जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए उनमें ——– शामिल हैं।
इस प्रदर्शन में जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए उनमें
पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा राम किशन जी, विधायक शैली चौधरी,पूर्व विधायक लेहरी सिंह, सुधा भरद्वाज, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा,
, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल , नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल, नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,पूर्व पार्षद व पूर्व सिटी कांग्रेस प्रधान आर के ककड,नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संगत सिंह नंदा , पार्षद सलीम खान,पार्षद पंकज बाल्मीकि वार्ड नंबर 6 , पार्षद अकक्षदीप, पार्षद संदीप सोही, पार्षद गोतम, पार्षद उषा राणी , पूर्व पार्षद रवीकातं स्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भरद्वाज, कांग्रेस नेता सोहन लाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर,युथ कांग्रेस नेता बहादुर राणा ककराली, कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद, कांग्रेस नेता नरेश मान, कांग्रेस नेता हर्ष चड्डा,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका सिंह हुड्डा,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुषमा खन्ना,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ज़िला चेयरमैन कांग्रेस लिगल सेल ऐडवोकेट अमनदत शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग,सुनील सरोहा,
कांग्रेस लिगल सेल के पदाधिकारि
उदित मेहंदी रता प्रदेश महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट साथ में संजीव चौधरी महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट , नीरज चौहान एडवोकेट प्रिंस गोयल एडवोकेट सुनील कुंडू एडवोकेट जसविंदर एडवोकेट गगन एडवोकेट कमल एडवोकेट सुनील कुंडू एडवोकेट और आर्यन शर्मा एडवोकेट , दिनेश जाँगरा एडवोकेट विशेष तौर पर मौजूद रहे
ज़िला महिला कांग्रेस (ग्रामीण) कार्यकारी अध्यक्ष, कमला शर्मा, महीला कांग्रेस महासचिव गिता काँगड़ा,देवेंद्र शर्मा (काला) बि डी एस मेंबर,गुरजीत सिंह पंचायत मेंबर बरवाला,देवेंद्र रिहोड,शशी भुषन,युथ कांग्रेस नेता कबीर बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल मोहम्मद नासीर
गफ़ूर मोहम्मद, शरणजीत काका, विजेंदर शर्मा कामी, प्रवेश शर्मा, करण नंबरदार, रामकरण चौधरी, सुच्चा राम, नैब चौधरी, श्याम चौधरी, देवेंद्र शर्मा, मोनू रजीपुर, दिनेश गुप्ता, सचिन शर्मा,राजु धिमान,ध्रुव,जगदीश राय,युथ कांग्रेस नेता रितेश ककड,राजीव कुमार बुक्कल ,संदीप बेदी ,कपिल या,गंगा, मिनाक्षी, पुष्पा,संतरा देवी, सुनैना देवी ,परमजीत कौर.भुरी बेगम,अनवर हुसैन,विनीत ठकराल , राजु धिमान, राजेश,
भूपेंद्र सिंह ठरवा, रजत राणा बगवाली, मोहित शर्मा जासपुर, दिलबाग बहबलपुर,रोहीत वालीया नरेयनगड,महेश शर्मा,
*****************************************