Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

विक्की भबात ने प्रेस क्लब जीरकपुर के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा | 

0
195

विक्की भबात ने प्रेस क्लब जीरकपुर के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा |

सर्वसम्मति से अनूप अंजुमन बने प्रेस क्लब जीरकपुर के नए अध्यक्ष |

जीरकपुर 27 मई 2021 ( आईएच खान )

रविवार को प्रेस क्लब जीरकपुर में विक्की भबात की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मोजुदा प्रेस क्लब जीरकपुर के प्रधान विक्की भबात ने अपना इस्तीफा देते हुआ कहा कि पिछले चुनावो में मेने जो वादे किये थे उस पर में खरा उतरा हु हो सकता है इस दौरान कुछ सदस्य उनसे खुश भी न हो परन्तु अब में चाहता हु की और सदस्यों को भी क्लब की सेवा करने का मौका मिले |

विक्की भबात के इस्तीफा देने के बाद क्लब के सभी सदस्यों ने सलहामशवरा कर सर्वसम्मति से अनूप अंजुमन को प्रेस क्लब जीरकपुर रज़ि ( 2395 ) का नया अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा सोमनाथ शर्मा व अवतार सिंह धीमान को क्लब का संरक्षक, सुखविंदर सैनी को चेयरमैन गुरपाल सिंह को सीनियर वाईस प्रधान , रमेश गोयल ( मेशी ) को कैशियर , तरनप्रीत सिंह को जनरल सेक्ट्री , राम कुमार को संयुक्त सचिव ,मुकेश चौहान को सचिव, विक्की भबात को मुख्य सलाहकार, हैप्पी पंडवाल को सलाहकार और एच अग्निहोत्री ,आईएच खान, सोहेल खान, और मनिंदर मानोली को सचिव बनाया गया | कपिल नागपाल, गुरविंदर बब्बू और विनोद गुप्ता को सदस्य बनाया गया | इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप अंजुमन ने कहा कि वह प्रेस क्लब जीरकपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि में  आशा करता हु की प्रेस क्लब जीरकपुर के सभी पत्रकार क्लब के नियमों की मान मर्यादा का खास ध्यान रखेंगे |