कोविड कॉल के दौरान पंजाब के बच्चों ने पंजाबी सभ्याचार से ओतप्रोत *सांझा रँगले पंजाब दियाँ* पंजाबी टैलेंट का ऑनलाइन कम्पीटीशन 75 दिन के बाद सेमि वर्चुअली सम्पन्न हुआ ।
चंडीगढ़ 18 जून
दरअसल पंजाब व चंडीगढ़ के माता पिता पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए तो उतावले रहते हैं लेकिन ऐसे में बच्चे पंजाब के विरसे ,संस्कृति व पंजाबियत से महरूम रह जाते है , इस कमी को दूर कर पंजाब के बच्चों को पंजाबियत का पाठ पढ़ाने का जिम्मा उठाया है शो डायरेक्टर बंधन इवेंट की नैंसी घुमन ने , 5 से 15 वर्ष के बच्चों को जूनियर व सीनियर कैटगरी में पंजाबी ऐटायर , टैलेंट राउंड ,इंट्रोडक्शन राउंड ,व पंजाबी कल्चर से सम्बंधित सवालों का राउंड द्वारा पंजाब के सभ्याचार की जानकारी बच्चों को दी गयी ।
के एस डी एग्रो इंडस्ट्री के एम डी जगजीत सिंह ने बताया कि रँगले पंजाब की संस्कृति की जानकारी तो उनको भी अचंभित कर गयी ,बच्चों के लिए तो अतिआवश्यक है , दिव्या साँखला सी ओ ओ गेट सेट वीसा व अंजना ठाकुर बिजनेस डेवलोपमेन्ट ऑफिसर गेट सेट वीसा, हब वर्ल्ड के एम डी मनीष गौतम , सीबा सेठी व सुनीता सोफत, वरिंदर संधू,परमजीत कौर, वरिंदर संधू,डॉ शेल्ली गेस्ट ऑफ ऑनर रहे ।
सारे पंजाब व चंड़ीगढ़ से लगभग 63 बच्चों ने भाग लिया व 6 विनर को 5100, 3100, 2100 का कैश प्राइज भी दिया गया, 28बच्चों को पंजाबी टेलेंट के टाइटल से भी नवाजा गया ,
प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ श्रेणी क्रिसदीप लुधियाना द्वितीय पुरस्कार रमणीक कौर और प्रांजल कौर 3, कवलप्रीत कौर इंदु
जूनियर कैटगरी पहला स्थान हर्सिमर दूसरा पीहू व गोल्डमाइन तीसरा जसमीदीप सिंह ने हासिल किया।