Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

चण्डीगढ़ आज प्राकृतिक चिकित्सा समिति चण्डीगढ़ के सहयोग से गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
176

चण्डीगढ़ आज प्राकृतिक चिकित्सा समिति चण्डीगढ़ के सहयोग से गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ० देवराज त्यागी, निदेशक गांधी स्मारक भवन ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी. के. कपूर ,रिटायर्ड डी.जी.पी., हरियाणा पुलिस एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अरुण जोहर जी रहे। देशभक्ति पर आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज जी ने की और अपनी कविता “जिस उम्र में नौजवान सेहरा बांधते हैं तुम फांसी के फंदे पर झूल गए” से शुभारंभ किया। डॉ० अनीश गर्ग, राष्ट्रीय कवि ने इस गोष्ठी का मंच संचालन करते हुए अपनी कविता “भगत तुम मिट गए वतन के वास्ते और हम वतन को मिटाने चले हैं” को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। उसके बाद वरिष्ठ शायर अशोक भंडारी नादिर ने देशभक्ति पर अपनी कविता रखी। इसके बाद वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सरिता मेहता, दलजीत कौर, पुनिता बावा, डेज़ी बेदी जुनेजा, आभा मुकेश साहनी, संगीता पुखराज, विमला गुगलानी, ऊषा गर्ग, पुष्पा हंस,ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी कविताएं प्रस्तुत की। आर. डी. कैले, बी. डी. शर्मा, तरसेम राज ने देशभक्ति पर संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में संगीत शिक्षिका नीलम शर्मा के सानिध्य में विभिन्न स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति पर समूह गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी एवं मास्क का पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ०एम.पी.डोगरा, प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक, गांधी स्मारक भवन ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

सांस्कृतिक विभाग चण्डीगढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम को प्रायोजित किया।

समारोह में सोभा शर्मा, योगेश बहल, सुबोध, कंचन त्यागी, नीरज राव, विरमानी, मुनिराज, आर.के. चन्ना, अक्षय विषनोही, पाखी चक्रवर्ती, आनन्द राव, गुरप्रीत, अमित कुमार, नवीन ट्रेडर्स,रमेश शर्मा,दिनेश सिंह, सतीश कुमार इत्यादि लोगो ने भाग लिया।