- घर से निकलते समय मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें : डीसी थोरी
- अभी जिले में ब्लाॅक स्तर पर 14 और सेक्टर स्तर पर 202 टीमें मुस्तैद
दैनिक भास्कर
Jun 09, 2020, 07:25 AM IST
संगरूर. जिला संगरूर में बाहरी राज्यों या देशों से सड़क आवाजाही और रेल से आए लोगों को एकांतवास में रखने और एकांतवास नियमों का पालन यकीनी बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने सेहत अधिकारियों को चौकसी टीमों की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी है।
जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी का कहना है कि जिले संगरूर में ब्लाक स्तर पर 14 और सैक्टर स्तर पर 202 टीमें कार्यशील है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और पंजाब सरकार के गृह मामले व न्याय विभाग से प्राप्त हिदायतों के अनुसार अंतर राज्य और राज्य में लोगों, वाहनों की आवाजाही खोलने के चलते पंजाब राज्य में सड़क, रेल व हवाई जहाज के जरिये बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।
इन लोगों को डॉक्टरी माहिरों की राय अनुसार घर एकांतवास रखना जरूरी है। इन हालातों के मद्देनजर ही जिले में सेहत विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमें बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह टीमें सेहत विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एकांतवास लोगों की बाकायदा चेकिंग करेंगी और एकांतवास का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए पुलिस के साथ संपर्क में रहेंगी।
उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार और सेहत विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना को यकीनी बनाया जाए। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहना जाए, बार बार हाथ धोने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए और सामाजिक दूरी के नियमों का पालना की जाए।