पंजाब में 9 आईएएस और एक पीसीएस अफसर का तबादला, कृपा शंकर सरोज को एनआरआई, सरबजीत सिंह को वित्त प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी

0
356
  • सरबजीत सिंह को जल संसाधन का प्रमुख सचिव बनाया गया
  • एएपी सिन्हा को प्रमुख सचिव, वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 07:48 AM IST

चंडीगढ़. सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर 9 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। अमरप्रीत कौर  को मानसा एडीसी लगाया गया है। उन्हें नई तैनाती का लंबे समय से इंतजार था। वहीं, सरबजीत सिंह को जल संसाधन का प्रमुख सचिव बनाया गया है।         

नाम    पुरानी तैनाती    नई तैनाती
विश्वजीत खन्ना एसीएस कम एफसीआर अतिरिक्त कार्यभार राजस्व एवं पुर्नवास
कृपा शंकर सरोज

 एसीएस सोशल जस्टिस   

अतिरिक्त कार्यभार,एनआरआई मामले
अनिरूद्द् तिवार एसीएस वित्त  अतिरिक्त कार्यभार, एसीएस पावर
ए वेनू प्रशाद  प्रमुख सचिव  जल संसाधन एफसी, कराधान
सरबजीत सिंह  प्रमुख सचिव आवास एवं विकास  प्रमुख सचिव, जल संसाधन
एएपी सिन्हा   प्रमुख सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति  प्रमुख सचिव, वित्त
के शिवा प्रसाद  प्रमुख सचिव परिवहन  प्रमुख सचिव साइंस टेक्नोलिजी
अमरप्रीत कौर  नई तैनाती का इंतजार था      एडीसी,मानसा
अलोक शेखर        प्रमुख सचिव, सिविल प्रशासन  प्रमुख सचिव साइंस एंड टेकनोलिजी
राजेश कुमार(पीसीएस) कार्याकारी माजिस्ट्र   एडीसी मानसा