- 15 साल की उम्र में शुरू की ट्रेनिंग, 8 साल की ट्रेनिंग के बाद जीता करियर का सबसे बड़ा टाइटल
- 2016 में पहला इंटर कॉलेज कंपीटिशन लड़ा डीएवी कॉलेज के लिए
Dainik Bhaskar
Jul 19, 2019, 06:16 AM IST
चंडीगढ़ (गौरव मारवाह). चंडीगढ़ के बॉडी बिल्डर भरत सिंह वालिया (23) ने करियर का सबसे बड़ा मेडल अमेरिका में हासिल किया है। 15 साल की उम्र में जिम में ट्रेनिंग की शुरुआत करने वाले भरत ने मियामी (अमेरिका) में ‘मसल मेनिया’ में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल जीता। डीएवी स्कूल के स्टूडेंट रहे भरत के पिता चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई हैं। भरत ने इससे पहले ‘मिस्टर इंडिया’ का टाइटल भी जीता था।
अभी सिर्फ शुरुआत है :
मेरे लिए ये करियर की शुरुआत है और अभी काफी दूर जाना है। मैंने सप्लीमेंट्स लेने पर जोर नहीं दिया। मैं ज्यादा विटामिन लेता हूं और अपनी डाइट में प्रोटीन लेना पसंद करता हूं। सभी इसे फॉलो न करें, क्योंकि हर किसी की बॉडी अलग तरह की होती है। -भरत सिंह वालिया
जिम के लिए ट्यूशन बंक की :
भरत ने बॉडी बिल्डिंग करियर की शुरुआत 8 साल पहले की थी। वे जिम जाने के लिए अपनी ट्यूशन तक बंक कर देते थे। उनके परिवार को इस बारे में पता नहीं था। पहली बार हेल्थ सप्लीमेंट लेने को पैसे नहीं थे।
डीएवी के लिए जीता सिल्वर :
भरत ने कंपीटिशन लड़ने की शुरुआत डीएवी कॉलेज में की थी। पेरेंट्स और दोस्तों ने कंपीटिशन करने के लिए हौसला बढ़ाया। डीएवी कॉलेज की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता।