
चंडीगढ़. पीयू के वीसी को इलेक्शन कमीशन की तरफ से वॉर्निंग दी गई है। पीयू में पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें आरएसएस के एक लीडर को बुलाया गया था और भाजपा व मोदी सरकार के संबंध में प्रचार भी किया गया था। इस पर कमीशन ने पीयू के वीसी को नोटिस भेज दिया था।
नोटिस पर वीसी की तरफ से जवाब आने पर इलेक्शन कमीशन ने उन्हें वॉर्निंग दे दी है और साथ ही बुकिंग पर खर्च हुए 11 हजार 800 रुपए भाजपा के अकाउंट में जोड़ने को कह दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से एडवोकेट पंकज चांदगोठिया ने शिकायत दी थी।
शिकायत में कहा गया था कि 8 मई को आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने पीयू के गोल्डन जुबली हॉल, सेक्टर-14 में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए भाषण दिया गया। ‘नो मोर पाकिस्तान’ नाम से ये कार्यक्रम करवाया गया था, जिसमें आरएसएस के विचारक ने ये भी कहा कि भाजपा 2019 में फिर से सरकार बनाएगी।
पीयू ने अपना जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए कोई परमिशन नहीं दी थी। उनसे केवल इंटरनल सिक्योरिटी के इश्यू पर कॉन्फ्रेंस करने के लिए परमिशन मांगी गई थी। पीयू की तरफ से कहा गया कि भविष्य में उनकी तरफ से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर पूरी एहतियात बरती जाएगी ताकि ऐसे कार्यक्रम न हो सकें।