कंगना ने लगाए थे मारपीट और शोषण के आरोप, आदित्य पंचोली ने उन्हीं के खिलाफ की FIR

0
202

बॉलीवुड डेस्क.  आदित्य पंचोली और कंगना रनोट के बीच अनबन एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले दिनों कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 साल पहले आदित्य ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ई-मेल के जरिए मारपीट और शोषण का मामला दर्ज करवाया था। अब पंचोली ने कंगना की शिकायत को झूठा बताते हुए उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 

आदित्य ने कहा-झूठे हैं आरोप

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा- ‘मैंने कंगना पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। उसी केस को वापस लेने के लिए कंगना के वकील ने मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी और मेरे खिलाफ की गई ये शिकायत उसी का हिस्सा है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।’

 

एक्ट्रेस के वकील ने दी थी धमकी: आदित्य 

आदित्य आगे कहते हैं- जब मैंने कंगना के खिलाफ केस किया था तो उनके वकील ने मुझे धमकी दी जिसकी मैंने 18 मिनट की रिकॉर्डिंग कर ली थी। ये रिकॉर्डिग मैंने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दी है। 25 अप्रैल को वर्सोवा पुलिस मेरे घर नोटिस लेकर आई थी तब मुझे बेहद हैरानी हुई थी। मैंने उसी वक्त वो रिकॉर्डिंग उन्हें दे दी और 12 मई को अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है। वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज होने के बाद और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 23 मई को देखिए सबसे तेज चुनाव नतीजे भास्कर APP पर