- मैरिज साइट पर पंचकूला की एक डेंटिस्ट की हुई थी युवक से जान-पहचान
- जनवरी 2019 से दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों ने शादी का फैसला लिया
पंचकूला (अमित शर्मा). शादी के नाम पर एक शख्स ने न सिर्फ लड़की को धोखा दिया, बल्कि मंडप में रस्म के नाम पर लड़की के परिवार से गोल्ड और कैश भी ले लिया। लाखों रुपए का माल जब हाथ में आ गया तो वह इसे लेकर चंपत हो गया। अब सेक्टर-5 पुलिस थाने में दुल्हन ने शिकायत दी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज किया है।
पंचकूला की एक डेंटिस्ट का ‘शादी डाॅट कॉम’ के जरिए सोनीपत के रवि कुमार से संपर्क हुआ था। रवि ने खुद को वेल सेटल्ड बताया। कई बार रवि मिलने के लिए चंडीगढ़ आया, तो वहीं डॉक्टर भी दिल्ली में उससे मिलने गई थी। रवि ने बताया था कि उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है। परिवार में भाई और दो बहनें हैं। डॉक्टर से रवि कुमार की बातचीत जनवरी 2019 में शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 6 मई को शादी तय हुई। लड़की के परिवार ने पंचकूला में होटल बुक करवाया।
बारात के स्वागत के लिए परिवार इंतजार कर रहा था, लेकिन रवि खुद ही एक गाड़ी में होटल पहुंचा। बताया कि परिवार के लोग कुछ देर में आएंगे। करीब तीन से चार घंटे तक जब रवि के परिवार से कोई नहीं आया तो उसने कॉल करने का बहाना बनाया। लड़की के परिवार को झूठ बोलता रहा। झांसा दिया कि जब तक घरवाले आ रहे हैं तब तक शादी की रस्म शुरू करें। इसके बाद दुल्हन के परिवार ने रस्मों को शुरू करवा दिया। इसमें दूल्हे को कई लाख रुपयों की कीमत की डायमंड की रिंग पहनाई गई। गले में सोने की चेन, 50 हजार कैश और महंगे गिफ्ट दिए गए। बीच-बीच में मोबाइल पर बात करने की एक्टिंग करता रहा। कहता रहा कि किसी कारण से परिवार को आने में देरी होगी।
रेस्ट करने कमरों में गए, यहीं से गायब हो गया
सभी शादी में बाकी रस्मों को अदा करने में लग गए। तड़के फेरों से पहले सभी थोड़ा रेस्ट करने के लिए कमरों में चले गए। लेकिन जब बाकी रस्मों के लिए दूल्हे को बुलाने के लिए रूम में गए, तो वह मौके पर मौजूद ही नहीं था। लड़की ने कॉल की तो उसने कॉल पिक नहीं की। कुछ देर बाद मोबाइल ऑफ हो गया। रूम की चेकिंग की गई तो डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, कैश और मंहगे गिफ्ट्स भी गायब हैं। पार्किंग में उसकी गाड़ी भी नहीं थी।