पानीपत. ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। शीत लहर व धुंध का प्रकोप जारी है। कई इलाकों में मंगलवार को भी पाला जमा। आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में पाला जम सकता है। जबकि अगले 48 घंटे में प्रदेश में रात का पारा दो से तीन डिग्री तक कम हो सकता है।
ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं इस दौरान शीत लहर भी चल सकती है। बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में गहरी धुंध भी असर दिखा सकती है। जबकि 29 दिसंबर को पश्चिम विक्षोभ के असर से पहाड़ों में फिर से बर्फबारी या बरसात हो सकती है। यानी जनवरी के प्रथम सप्ताह में भी मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर रह सकता है। दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को रात का पारा बढ़ गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today