Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

टाटा मोटर्स ने नई प्रीमियम हैचबैक-ऑल्ट्रोज़ गोल्ड लॉन्च किया सुरक्षा, डिजाइन, तकनीक और ड्राइविंग में गोल्ड स्टैंडर्ड के साथ सेगमेंट को करेगी

0
1387

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए, टाटा मोटर्स ने आज ऑल्ट्रोज़ को लॉन्च, किया। ऑल्ट्रोज़ टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर पांच ट्रिम लेवल्सक में उपलब्धट होगी। पेट्रोल वर्जन के लिए इसकी शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये और डीजल वर्जन के लिए 6.99 लाख रुपये है। ऑल्ट्रो आज़ नए अल्फाय आर्किटेक्चसर पर विकसित किया गया पहला और इम्पैयक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेपज दर्शाने वाला दूसरा वाहन है। अपनी आकर्षक डिजाइन, उद्योग में पहली बार पेश की गई कई खूबियों और ग्लो6बल एनसीएपी 5-स्टाार रेटिंग की सबसे हाल में प्राप्ति की गई उपलब्धि के साथ, ऑल्ट्रोलज़ ने सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्स, टेक्नोरलॉजी और ग्राहकों की खुशी में गोल्डध स्टैंगडर्ड स्थारपित किया है। ऑल्ट्रोटज़ ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह 6 अलग-अलग फैक्ट्री -फिटेड कस्टडमाइज होने वाले ऑप्शं।स में आयेगी। श्री विवेक श्रीवात्सा, हेड-मार्केटिंग, यात्री वाहन व्यागवसाय इकाई, टाटा मोटर्स ने कहा, हमें अपनी प्रीमियम हैचबैक- ऑल्ट्रोिज़ के लॉन्चे की घोषणा कर खुशी हो रही है। ऑल्ट्रो ज़ पहले से एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस पर हमें गर्व है क्यों कि यह टाटा एवं भारत की दूसरी कार है जिसे 5-स्टाटर ग्लोकबल एनसीएपी की रेटिंग मिली है। यह एक ऐतिहासिक प्रोडक्ट है और सुरक्षा,डिजाइन, तकनीक, ड्राइविंग डायनैमिक्सि और कस्ट मर डिलाइट में गोल्ड स्टैंषडर्ड का असली प्रतिनिधि है। हमें भरोसा है कि यह प्रोडक्टऑ हमारे ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा बल्कि नए मानक भी स्था।पित करेगा क्योंोकि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार हैं।सेफ्टी गोल्ड स्टैंडर्ड -ऑल्ट्रोगज़ ने अपनी 5स्टायर ग्लोमबल एनसीपीए रेटिंग के साथ सुरक्षा में गोल्ड स्टैंाडर्ड स्थापित किया है। इस कार की पेशकश श्रेणी में सर्वश्रेष्ठन सेफ्टी फीचर्स के साथ की गई है, जैसे कि ऐडवांस्डे अल्फा आर्किटेक्चैर, एबीएस और सीएससी स्टैं डर्ड तौर पर एवं ड्युअल एयरबैग्सस दिए गए हैं। ऊर्जा का अवशोषण करने वाले अल्फाा आर्किटेक्चैर के साथ यह व्योपक सुरक्षातंत्र सुनिश्चित करता है कि टाटा ऑल्ट्रोनज़ में बैठे व्यफक्ति को विश्वंस्तसरीय सुरक्षा मिले। डिजाइन- इम्पैनक्टल 2.0 डिजाइन फिलॉसोफी पर आधारित, अल्ट्रोोज़ की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में आधुनिक, इंटेलीजेंट और पसंद के अनुरूप तैयार किये गये इंटीरियर्स शामिल हैं। इसके 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को गाड़ी के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिये पर्याप्ते स्पेेस मिले। लेजर कट एलॉय व्ही ल्सि और इंटीरियर्स पर प्रीमियम ब्लैहक पियानो फिनिश इसे सड़क पर बेमिसाल आकर्षण देती है और ग्राहक को स्टांइल से आने में मदद करती है। टेक्नोालॉजी का गोल्ड स्टैंैडर्ड -17.78 सेमी के टचस्क्री न हरमन इंफोटेनमेंट और श्रेणी में अग्रणी अकॉस्टिक्सड़ के साथ सुसज्जित, ऑल्ट्रोआज़ को वॉयस कमांड रिकॉग्निशन, एप्पनल कार प्लेऔ, एंड्रॉयड ऑटो और टर्न-बाइ-टर्न फीचर के साथ भी पेश किया है, जो बिना किसी परेशानी के बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करता है। ड्राइविंग गोल्ड स्टैंंडर्ड ऑल्ट्रोाज़ एक डायनैमिक ड्राइविंग अनुभव देता है। मल्ट्रड्रिाइव मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोज फीचर शहर और हाईवे पर सहज ड्राइविंग सुनिश्चित करता है। फ्लैट रियर फ्लोर, रियर एसी वेंट्स, केबिन स्पेंस और 24 यूटिलिटी स्पेईस यह सुनिश्चित करते हैं कि ड्राइविंग एक्सटपीरिएंस सुविधाजनक और आरामदायक हो।