Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

1829 में शिमला में बने हेरिटेज ग्रेंड हाेटल का मायाे ब्लाॅक शॉर्ट सर्किट से हुआ राख

0
252

Dainik Bhaskar

May 14, 2019, 05:48 AM IST

  • आग से 50 मीटर दूर नए बने मुख्य हाेटल में ठहरे पर्यटकाें में अफरातफरी
  • लकड़ी का बना होने के कारण इसमें आग तेजी से फैली

शिमला. ब्रिटिश काल (1829) में बने 190 साल पुराने ग्रैंड हाेटल का मायाे ब्लाॅक सोमवार को जलकर राख हाे गया। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ब्लाॅक में आग के समय काेई भी माैजूद नहीं था। इससे होटल की तीन मंजिलों के 20 कमरे राख हो गए। लकड़ी का बना होने के कारण इसमें आग तेजी से फैली। ग्रैंड होटल केंद्र सरकार का अतिथि गृह भी है।

आग लगने के वक्त मेन होटल में सैलानी ठहरे थे जिनमें घटना से अफरातफरी मच गई। मायाे ब्लाॅक के रेनाेवेशन का काम पिछले 5 महीने से चला हुअा था। आग रविवार रात करीब पौने एक बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य श्ुरू किए। पांच फायर ब्रिगेड ने सुबह लगभग चार बजे आग पर काबू पाया। 

आग कैसे लगी, जांच के लिए बनी कमेटी 

ग्रैंड होटल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द ही विभागीय उच्च अधिकारियों अाैर जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। डीसी शिमला राजेश्वर गोयल का कहना है कि अाग लगने की सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे और अग्निशमन कार्य की कमान अपने हाथ में ली। हमेशा की तरह इस बार भी फायर कर्मियाें के पास पानी कम पड़ गया। दाेबारा से गाड़ियाें में पानी भरना पड़ा।
 

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}