- अस्वस्थ होने पर हरदोखानपुर के युवक ने फोन करके बुलाई हेल्थ टीम
दैनिक भास्कर
Apr 12, 2020, 06:23 AM IST
होशियारपुर. जिला प्रशासन सख्ती से कर्फ्यू को लागू करवाने के साथ-साथ सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने और लोगों में जागरूकता लाने के भी प्रयास कर रहा है। एेसी ही मिसाल हरदोखानपुर में सामने आई। यहां के एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन 104 पर फोनकर कोरोना के लक्षण महसूस होने की सूचना दी थी। इसके बाद हेल्थ टीम इस व्यक्ति को सिविल अस्पताल में लाई। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर गांव छोड़ गई। उक्त व्यक्ति के साथ गांव में भेदभाव न हो इसलिए डीसी अपनीत रियात ने व्यक्ति की सराहना की और कहा कि ऐसी जागरूकता से ही कोरोना खत्म होगा। डीसी के निर्देश पर एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन भी गांव पहुंचे। उन्होंने हरदोखानपुर के इस व्यक्ति को साथ लेकर गांववासियों को संदेश दिया कि मौजूदा हालात में डिस्टेंस मेनटेन रखते हुए एक दूसरे का साथ बहुत जरूरी है।
एसडीएम ने युवक की सोच को सराहा, कहा-उसकी पहल अच्छी
एसडीएम अमित महाजन हरदोखानपुर पहुंचे और लोगों को ऐसे ही जागरूक रहने को कहा। एसडीएम महाजन ने कहा कि इस व्यक्ति ने अच्छी पहल कर स्वेच्छा से सेहत विभाग को सूचना देकर कोरोना टेस्ट करवाया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना का कोई लक्षण नहीं है, पर पहल प्रशंसनीय है। यह दूसरे लोगों के लिए भी मैसेज है। उन्होंने अपील की कि जागरूकता व सावधानी अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। उन्होंने गांववासियों को कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति ठीक भी हो रहे हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।