Dainik Bhaskar
May 09, 2019, 07:41 AM IST
- चुनावी जंग अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जोर आजमाइश करेंगे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज
- हिमाचल प्रदेश में भी 19 मई को होगा मतदान
शिमला. हिमाचल की सभी चार सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। इसके लिए सभी नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। सभी अपने समर्थन में दिग्गज नेताओं को बुला रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगाें को प्रभावित किया जा सके। भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान की 10 मई को मंडी में रैली तय की है वहीं कांग्रेस ने भी इसी दिन सोलन में राहुल की रैली रखी है।
इसके अलावा चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस ठियोग में प्रियंका गांधी की भी रैली करेगी। इन सभी रैलियों के लिए तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। मोदी की रैली मंडी के पड्डल मैदान में होगी वहीं राहुल ऊना के पुलिस मैदान में जनसभा को संबाेधित करेंगे। प्रियंका गांधी ठियोग के पोटेटो ग्राउंड में अपने प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए वोट मांगेंगी। जिस तरह से दोनों पार्टियों और नेताओं की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है,उससे तय है कि तीनों की रैलियों में भारी भीड़ जुटने वाली है।
राहुल अाैर प्रियंका गांधी की रैलियों काे लेकर पार्टी अध्यक्ष अाैर पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताअाें अाैर नेताअाें के साथ बैठक की। वहीं मोदी की 13 मई को सोलन में होने वाली रैली भी 17 मई को हो सकती है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}