हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम चरण में शांतिपूर्ण रहा मतदान
चंडीगढ़, 2 नवंबर – हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज प्रथम चरण में प्रदेश के 9 जिलों में पंचो व सरपंचो के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
प्रदेश में पुलिस व प्रशासन द्वारा सुबह से ही की जा रही प्रभावी कार्रवाई व पैट्रोलिंग पार्टियों द्वारा निरंतर की जा रही गश्त के परिणामस्वरूप मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के किसी भी प्रयास को विफल किया गया।
डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस के कर्मियों की प्रभावी और सुनियोजित तैनाती के माध्यम से विस्तृत और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, नूंह और यमुनानगर जिलों में मतदान की स्थिति की नियमित रूप से निगरानी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित एहतियाती कदम उठाए गए, जिसके परिणामस्वरुप मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने संबंधित मतदान केंद्रों में भारी संख्या में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक कहीं से भी चुनाव संबंधी हिंसा की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, नूहं, झज्जर व कैथल जिले में मतदान केंद्रों के बाहर झड़पों व ईवीएम को तोड़ने सहित कुछ अन्य छिटपुट घटनाएं सामने आईं। मतदान के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले ऐसे सभी शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाई गई।
डीजीपी ने हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व जवानों की भी सराहना करते हुए कहा कि चुनाव डयूटी में डटे पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की बल पर प्रथम चरण में पंचों और सरपंचों के लिए पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका।