चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।दिल्ली मिस दिवा के 8वें सीजन में देश के उस स्ट्रॉन्ग, डाइनामिक और आत्मविश्वास से लबरेज चेहरे की खोज का पहला चरण पूरा कर लिया है। लीवा मिस दिवा 2020 के लिए देशभर में ऑडिशन की शुरुआत नवंबर में हुई थी, जिसमें सुंदरियों को विजेता बनकर मिस यूनिवर्स काटिकट पाने का जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका दिया गया।लखनऊ, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों से देश की लंबाई और चौड़ाई नापने वाले 10 शहरों में हुए ऑडिशन का समापन दिसंबर 2019 में मुंबई में हुए ऑडिशन के अंतिम चरण में हुआ। टॉप 20 फाइनलिस्ट की घोषणा की गई, जो अब प्रतिष्ठित ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।वैश्विक सौंदर्य मंच पर भारतीय सुंदरता और प्रतिभा को सामने लाने की इस अविश्वसनीय यात्रा में शामिल होते हुए इस इवेंट की संरक्षक और चेहरा लारा दत्ता उस लडक़ी को तलाशेंगी जो मौज-मस्ती, साहसी गतिविधियों में भाग लेने की इच्छुक, हाजिरजवाब, खेलकूद, सासी, सेंसुअल, फिट, कम्पैशनेट और कैप्टिवेटिंग की परिभाषा को बदलदेगी।टॉप 20 फाइनलिस्ट जोरदार ट्रेनिंग और ग्रूमिंग के दौर से गुजर रही हैं और उद्योग में सर्वश्रेष्ठ से तैयार हो रही हैं और 4 सिटीसब-कॉन्टेस्ट प्रीलिमिनरी इवेंट में भाग लेंगी, जो थी मे टिकना इट के साथ आयोजित हुई।दिल्ली सबकॉन्टेस्ट प्रीवीनाइट क्लब, शांग्री-ला’जइरोज होटल में हुई जहां सब-कॉन्टेस्ट को लिवा टॉप मॉडल और सुबोध बाजपेयी मिस फोटो जेनिक के लिए जज किया गया।ग्लैमरस शाम को शमिता सिंघाने होस्ट किया था, साथ ही इसमें प्रसिद्ध जुड़वां-बहन संगीतकार-गायक जोड़ी सुकृति और प्रकृति कापावर-पैकपरफॉर्मंसभीदेखा।इसके बाद डीजे सुमित सेठी ने आफ्टर पार्टी की मेजबानी की।इस अवसर पर बोलते हुए मेंटर लारा दत्ता ने कहा, जैसे ही हम प्रतियोगिता के अंतिम चरण के करीब आते हैं, उत्साह और रोमांच दोगुना हो जाता है। इन लड़कियों को मेंटरिंग करने की यह अब तक एक बहुत ही उत्तेजक यात्रा रही है और मैं उनके सपनों की तलाश में उन्हें आगे मेंटरिंग करने को तत्पर हूं।शाम को राकेश अग्रवाल का कलेक्शन प्रस्तुत किया गया।दिल्ली सब-कॉन्टेस्ट के लिए पैनलिस्टऔर जजों के एक एलीट फैशनेबल सेट में शामिल थे। पुल्कितसम्राट- भारतीय टीवी अभिनेता, फिल्म अभिनेता और मॉडल,राकेश अग्रवाल– भारतीफैशनडिजाइनर, लक्ष्मी राना– नेपालीअभिनेत्री, मॉडल, गायकऔर इनफ्लुएंसर सोनालिका सहाय– पूर्व सिंगापुर एयर लाइंस होस्टेस, और इस समय सफल सुपरमॉडल,सृष्टि साहनी- प्रेसिडेंट औरग्लोबल ब्रांड डायरेक्टर, पल्प एंड फाइबर बिजनेस, आदित्य बिड़ला ग्रुप थे।
Home
Citizen Awareness Group स्ट्रॉन्ग, डाइनामिक और आत्मविश्वास से भरपूर दिवाओं ने दिल्ली की प्रीलिमन...
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020