सेक्टर 28 निवासियों की समस्याएं सुनी पुलिस अधिकारियों ने
चण्डीगढ़ : सेक्टर 28 के निवासियों की समस्याओं को लेकर पुलिस-पब्लिक मीट रखी गयी, जिसमे चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी गुरमुख सिंह, थाना प्रभारी जसबीर सिंह व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष भसीन मनु, संजय जैन, ओम प्रकाश गुप्ता, कमल शर्मा, दीपेन शाह, दुर्गेश तुखनायत, प्रेमलता सहगल, मनमोहन सूद, सुप्रिया गोयल, गीता, नंदकिशोर भसीन आदि भी मौजूद रहे। बैठक में सेक्टरवासियों ने अपनी समस्यायें रखी और पुलिस की तरफ से उसका जल्द समाधान करने के लिए अपने स्टाफ को बोला गया। मनु भसीन व उनके साथियों ने अंत में पुलिस विभाग का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।