सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट संदीप मौदगिल को बुधवार को एडवोकेट संदीप मौदगिल को बतौर हाईकोर्ट जज नियुक्त किए जाने की शिफारिश कर दी है।
इनसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के 4 एडवोकेट पंकज जैन, जे.एस. बेदी, विनोद भरद्वाज और विकास सूरी को बतौर हाईकोर्ट जज नियुक्त करने की केंद्र सरकार को शिफारिश भेजी हुई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट कोलोजियम ने एडवोकेट संदीप मौदगिल के नाम पर भी अपनी मोहर लगाते हुए इनकी नियुक्ति का यह प्रस्ताव केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद इन पांचों की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर एडिशनल जज नियुक्ति कर दी जाएगी।संदीप मौदगिल ने हाइकोर्ट में 1995 से वकालत शुरू की। पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ पास की। 2007 में पंजाब सरकार ने डिप्टी ऐडवोकेट जनरल बनाया। 2007 से 2012 इस पद पर रहे। उसके बाद अपनी प्राइवेट वकालत करते रहे। इसके बाद दिसम्बर 2014 में हरियाणा सरकार ने संदीप मौदगिल को एडिश्नल एडवोकेट जनरल बनाया। सुखना लेक, मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पटाखों पर बैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई मामलों में सरकार की तरफ से पैरवी कर चुके है। इसके अलावा हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सेलेक्टर भी रहे है और जूनियर लेवल पर क्रिकेट भी खेल चुके है।