शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ बोलने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव संभावित हार से बौखलाए: चंद्रमोहन
पंचकूला (ज्योतिकण न्यूज) : हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे व आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंद्रमोहन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं बीआरएस पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर राव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ बोलकर चंद्रशेखर राव ने साबित किया कि वह किसी और राजनीतिक पार्टी के हाथों में खेल रहे हैं। कालका से लगातार चार बार विधायक रहे चंद्रमोहन ने कहा कि जो महिला इस दुनिया में हैं ही नहीं उनके खिलाफ बोलकर चंद्रशेखर राव ने साबित किया कि तेलंगाना विधानसभा में अपनी चुनावी हार को देखकर बौखला गए हैं इसलिए वे कांग्रेस की 1984 में शहीद हुई प्रधानमंत्री को मीडिया में बदनाम कर रहे हैं। चंद्रमोहन ने कहा कि चंद्रशेखर राव के इस ब्यान पर जिसने उन्होंने इंदिरा गांधी के शासन काल में देश में भुखमरी से होनेवाली मौतों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्होंने मरते-मरते भी कहा था कि जब तक वह जीवित रहेंगी उनके खून का कतरा-कतरा देश की एकता और अखंडता की रक्षा करेगा। ऐसी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलकर चंद्रशेखर राव ने साबित कर दिया कि वह बुरी तरह हार रहे हैं और तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत है। उन्होंने कहा कि शायद चंद्रशेखर राव को इंदिरा गांधी का इतिहास नहीं पता जिसने पाकिस्तान को लोहे के चने चबवा दिए थे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि यदि चंद्रशेखर राव ने तुरंत देश की जनता व इंदिरा गांधी परिवार से माफी न मांगी तो पंचकूला में उनके खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्रवाई तो करेगी बल्कि चंद्रशेखर राव का पूतला भी जलाया जाएगा। चंद्रमोहन ने कहा कि चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह ब्यान भाजपा के दबाव में दिया है। चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा का वर्चस्व तेजी से खत्म हो रहा है और आयरन लेडिस के खिलाफ बोलकर तेलंगाना में भी अपनी राजनीतिक पकड़ को खत्म कर लिया क्योंकि जिस दिन इंदिरा गांधी को देशद्रोहियों ने मौत के घाट उतारा था पूरा देश रोया था। और इंदिरा गांधी की सरकार हो या राजीव गांधी की सरकार रही हो इन्होंने हमेशा गरीब आदमी की सुनवाई हुई है गरीब आदमी को न्याय दिया है और देश के अंतिम नागरिक को खुशहाल करने का काम इंदिरा गांधी ने किया लेकिन चंद्रशेखर राव ने इंदिरा गांधी के खिलाफ बोलकर यह साबित कर दिया कि वह शहीदों का सम्मान करना नहीं जानते। पहले इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी फिर उनके बेटे राजीव गांधी ने देश के लिए शहादत दी और आज उनकी बहु श्रीमति सोनिया गांधी पोते राहुल गांधी पोती प्रियंका गांधी भारत की सेवा कर रही हैं।