विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी- निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग
– सभी गांवों में बनाए जाएंगे डिसेंट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट
– निगम क्षेत्र में बने टॉयलेट जल्द ही पब्लिक को सौंपे जाएंगे
– दो नए हेल्प डेस्क बनेंगे
12 अक्टूबर, मानेसर।
मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गुरुवार को निगम अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति दें। सभी गांवों में कूड़े को कंपोस्ट करने के लिए अलग-अलग डिसेंट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट बनाने की दिशा में काम करें। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार में भी तेजी लाएं ताकि आमजन को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने में कोई परेशानी न हो।
निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों से कहा कि निगम क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में डिसेंट्रलाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट बनाए जाएं ताकि गांवों का कूड़ा वहीं पर ट्रीट किया जा सके। प्रत्येक गांव और सेक्टर स्तर पर इस तरह के प्लांट बनेंगे, तो कूड़े का निस्पादन बेहतर ढंग से होगा। प्लांट बनाने के लिए जगह सुनिश्चित करें। उन्होंने इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि निगम क्षेत्र में जहां भी सीवर,पानी,गली निर्माण या सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे अगले 2 माह के भीतर पूरा करना सुनिश्चत करें। इसके अतिरिक्त निगम क्षेत्र के जिन वाॅर्डों में विकास कार्य करवाने है उनकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर लें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसपर इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर वार्डों में निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। टेंडर में दिए गए समय से पहले काम पूरा हो जाएगा। निगम क्षेत्र में 40 पब्लिक टॉयलेट भी बनकर तैयार हो गए है,जल्द ही उन्हें आमजन के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2 नए हेल्प डेस्क भी बनकर लगभग तैयार है। जल्द ही स्टाफ नियुक्त किया जा सकेगा। कर
शाखा को निर्देशित करते हुए आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र के प्राॅपर्टी धारक अपनी प्राॅपर्टी डाटा सुधार के लिए आवेदन करते है उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। आयुक्त ने प्राॅपर्टी आवेदन की चैकिंग के लिए संयुक्त आयुक्त, एसई व एक्सईएन की भी जिम्मेदारी तय की। सेनिटेशन विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे निगम के सभी सफाई कर्मचारियों का ईएसआई और पीएफ भुगतान भी सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान निगम आयुक्त ने सेनिटेशन विंग के अधिकारियों व एसबीएम कंसल्टेंट को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, एसई विजय ढ़ाका, चीफ अकाउंट आॅफिसर बीबी कालरा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।