वार्ड-11 के नागरिकों ने किया निगमायुक्त पीसी मीणा का धन्यवाद
– वार्ड में सीवर समस्या का समाधान करवाने पर जताया आभार
गुरूग्राम, 12 अक्तुबर। वार्ड-11 के गणमान्य व्यक्तियों ने वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा का धन्यवाद व्यक्त किया तथा जनहित में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताया।
वीरवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में निवर्तमान पार्षद योगेन्द्र सारवान के नेतृत्व में वार्ड के कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे तथा बुके भेंट कर निगमायुक्त का धन्यवाद किया। लोगों ने विशेष रूप से सूरत नगर फेज-1 एक्सटेंसन को नियमित करवाने तथा क्षेत्र में सीवर समस्या का बेहतर समाधान करवाने पर निगमायुक्त का आभार जताया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सीवर की भयंकर समस्या चल रही थी, जिसका काफी हद तक राहत मिली है तथा आगे भी कार्य प्रगति पर है। वार्ड निवासियों ने छठ पूजा स्थल बनवाने, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, शमशान घाट का निर्माण करवाने का अनुरोध भी निगमायुक्त से किया। इस मौके पर बाबूलाल, जगदेव, रतन, दलीप यादव, राजेश, सुनील रोहिल्ला, विरेन्द्र शुक्ला, विनोद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।