दैनिक भास्कर
May 19, 2020, 08:28 AM IST
मोगा. उच्च योग्यता प्राप्त सरकारी स्कूलस लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन रिस्टोरर और एसएलए पंजाब के जिला प्रधान बलजीत सेखा ने प्रेस को जानकारी देते बताया कि सरकारी स्कूलों अधीन काम करते उच्च शिक्षा प्राप्त लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, पुस्तकालय रिस्टोरर और एसएलए नान टीचिंग कर्मचारी सरकारी स्कूलों में बारहवीं तक के विद्यार्थियों को लगातार शिक्षा प्रदान कर रहे हैं परंतु पंजाब सरकार की तरफ से 2010 के बाद अब तक मास्टर काडर में इन कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं दी है।
सरकार की तरफ से बहाना यह बनाया गया कि इन कैटागरियों के ग्रुप सी सर्विस रूलों में संशोधन करनी पड़ेगी परंतु 2018 में ग्रुप सी सर्विस रूलों में संशोधन की गई परंतु इन नान- टीचिंग कर्मचारियों को बनता प्रमोशन कोटा नहीं दिया गया।
जत्थेबंदी के लगातार यत्नों से फरवरी 2020 में ग्रुप सी रूलों में संशोधन करके इन नान- टीचिंग कर्मचारियों को एक प्रतिशत मास्टर काडर में प्रमोशन कोटा तो दे दिया गया परंतु प्रमोशन आज तक नहीं की गई, जबकि मार्च महीने तक प्रमोशन हो जानी चाहीए थी।