Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

‘मैं अर्जुन को पसंद करती हूं, ऐसे भी और वैसे भी’, मलाइका अरोड़ा ने पहली बार किया स्वीकार तो करन जौहर ने दिया शॉकिंग रिएक्शन

0
357

मुंबई. मलाइका अरोड़ा ने फाइनली यह स्वीकार कर लिया है कि वे अर्जुन कपूर को पसंद करती हैं। दरअसल, 'कॉफ़ी विद करन 6' का फिनाले एपिसोड रविवार को टेलीकास्ट हुआ, जिसमें करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा साथ पहुंची थीं। यहां दोनों ने मलाइका और अर्जुन के रिश्ते पर मोहर लगाई थी। अब करन जौहर शो का एक स्पेशल अवॉर्ड एपिसोड लेकर आ रहे हैं। इसका प्रोमो सोमवार को रिलीज किया गया। मलाइका की बात सुन करन ने दिया शॉकिंग रिएक्शन…

– करन जौहर ने इस एपिसोड के लिए खासतौर पर जूरी के लिए चार लोगों किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, वीर दास और मल्लिका दुआ को शो पर बुलाया था। उनसे बातचीत के दौरान करन ने पूछा कि सबसे बेहतर परफॉर्मेंस किसका है? जवाब में किरण अर्जुन कपूर का नाम लेती हैं। वीर दास और मल्लिका दुआ रणवीर सिंह का नाम लेते हैं। लेकिन चौंकाने वाला जवाब आता है मलाइका का। वे कहती हैं, "मुझे अर्जुन पसंद हैं…ऐसे भी और वैसे भी।" मलाइका का जवाब सुन बाकी जूरी मेंबर्स हैरान रह गए तो होस्ट करन जौहर ने भी होंठ दबाते हुए शॉकिंग रिएक्शन दिया। बता दें कि मलाइका और अर्जुन का अफेयर लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी अफेयर को अरबाज खान से मलाइका के तलाक की वजह माना जाता है।

View this post on Instagram

This is it! The culmination of all the fun moments of the entire season – the prestigious #KoffeeAwards. #KoffeeWithKaran @mallikadua @virdas @kirronkhermp @malaikaaroraofficial #toodles

A post shared by Star World (@starworldindia) on Feb 24, 2019 at 9:02am PST

अरबाज से ठीक पहले ऐसा था मलाइका का हाल

– मलाइका आने हाल ही में करीना कपूर के शो 'व्हाट्स वीमेन वांट्स' में अरबाज से तलाक से ठीक पहले वाली रात का हाल शेयर किया था। मलाइका ने कहा था, "तलाक से ठीक पहले की रात पूरा परिवार मेरे साथ बैठा और एक बार फिर पूछा, 'क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो?' मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। इसलिए वे जाहिर तौर पर यह कहेंगे।" मलाइका ने बेस्ट एडवाइस के बारे में बताते हुए कहा था, "सबसे अच्छी सलाह थी कि लोगों ने कहा कि तुमने जो फैसला लिया है, उसे लेकर हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो। मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं।"
– इसी शो में उन्होंने तलाक पर अपने बेटे अरहान का रिएक्शन भी बताया था। उन्होंने कहा था, "अरहान ने पेरेंट्स के तलाक को एक्सेप्ट कर लिया है। तलाक के कुछ महीने बाद अरहान मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा था कि आपको खुश देखकर अच्छा लगता है।" बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक 2017 में हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी। अरबाज के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। उन्होंने कहा था- 'मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया'।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Malaika Arora Accepts First Time That She Like Arjun Kapoor, Koffee With Karan, Karan Johar, Arbaaz Khan