मिस एंड मिसेज व किड्स 2022 के ऑडिशन कैपिटल ड़ंटेल लाउंज में आयोजित
चंडीगढ़
युवाओं में उभरती हुई प्रतिभाओं को पहचान कर तराशने व बड़ा प्लेटफार्म दिलाने हेतु आयोजित मिस्, मिसेज एंड किड्स 2022 के ऑडिशन आयोजित हुआ जिसमें लगभग 50 कंटेस्टेंट ने भाग लिया। ऑडिशन के मौके पर स्पेशल गेस्ट रहीं शैली तनेजा, शालू गुप्ता, इशिता मुखर्जी, नवदीप, ड़ाइमड़ मयूरी, दिनेश सरदाना, अन्नू गिरधर, सिमरन कौर और राजीव शर्मा।
आयोजक रजत चौपड़ा ने कहा कि युवा के अंदर एक विलक्षण प्रतिभा छिपी होती है, जरूरत है सही मेंटर की जो उनकी प्रतिभा को पहचाने व उसे तराश कर उन्हें हीरे की तरह चमकने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करें।
इस मौके पर डॉक्टर मनित मित्तल ने बच्चों को ओरल हाइजीन व सही ब्रशिंग सिखाई ।
प्रतिभागियों को ब्रशिंग किट्स भी वितरित की गईं।
अगला ओड़िशन 14 जुलाई को मोहाली में होगा।