माँ की अनुभूति ही खूबसूरत, इसे संजो कर रखें माँएँ – निखार
माओं की खूबसूरती को संजो कर रखने के लिए एन ए कल्चरल सोसायटी और आई डब्ल्यू सी चंडीगढ़ ने मिलकर सेक्टर 32 में मदर्स डे सेलिब्रेट किया। फाउंडर निखार ने बताया कि वैसे तो माँ की अनुभूति ही खूबसूरत है लेकिन यदि इसे सँजो कर सँवार कर रखा जाए तो माँ की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं । इसीलिए मदर डे पर केक काटा गया और इस मौके पर स्किन केयर और मेकअप सेमिनार भी आयोजित किया गया, एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार के साथ आई डब्ल्यू सी की प्रेसिडेंट उषा शर्मा और वाइस प्रेसिडेंट अनीता मिढा भी इस मौके पर मौजूद रहे! तान्या भल्ला ने स्किन केयर और ब्यूटी केयर के टिप्स उपस्थित माओं को दिए व सभी माओं को वी एल सी सी के उपहार भी दिए ।