Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भगवान परशुराम मंदिर मोहाली में परशुराम जयन्ती पूरी श्रद्वा-भावना और हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई

0
287

भगवान परशुराम मंदिर मोहाली में परशुराम जयन्ती पूरी श्रद्वा-भावना और हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई
विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम किया शिरकत, परशुराम की तस्वीर भेंट कर अतिथियों को किया सम्मानित
मोहाली 4 मई (. )। मोहाली के फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र नजदीक रेलवे स्टेशन के पास स्थित भगवान श्री परशुराम जी का भव्य मंदिर एवम धर्मशाला में भगवान परशुराम जी का प्रकोशोत्सव बड़ी ही श्रद्वा -भावना और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य समाज सेवियों सहित भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे।
मंदिर परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम की शुरूआत हवन से की गई, जिसके अन्य धार्मिक कार्यक्रम पूरी विधान के साथ सपन्न किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू , नगर निगम मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी और अंबिका ग्रुप के एमडी एवम समाज सेवी प्रवीन कुमार जी के प्रतिनिधि पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान, श्री ब्रहामण सभा मोहाली और मोयाल सभा मोहाली के प्रधान रिटायर्ड एसपी वी.के वैद ने अपनी समूची टीम के साथ अतिथियों को गुलदस्ता और चुन्नी दे कर स्वागत किया। इसके बाद दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से भगवान परशुराम जी से संबंधित प्रचवन किए गए और भजन गा कर संगतों को खूब निहाल किया गया। इस दौरान विशेष तौर पर वी.के वैद,गोपाल शर्मा,बाल कृष्ण शर्मा,वरिंदर शर्मा,जसविंदर शर्मा,राजेश शर्मा,दीपक शर्मा,जेपीएस ऋषि,नवल किशोर शर्मा,शिव सरन शर्मा,परवीन शर्मा,रमेश दत्त,बलदेव वशिष्ठ,विनोद वैदिक,अरुण वैद्य ,संदीप वैद्य,एम पी कौशिक, मनमोहन दादा,प्रिंसीपल एस सी वोहरा,जय कृष्ण शर्मा, सुखविंदर दत्त, के अलावा विंग कॉमरेड संजीव शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान सभी अतिथियों को विशेषतौर पर भगवान परशुराम की तस्वीर और अन्स स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया और मंदिर के निमार्ण कार्यो के अलावा अन्य कार्य प्रणाली पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।
बाक्स
मंदिर के पास से गुजरती रेलवे स्टेशन रोड पर भगवान परशुराम चौक बनाए जाने की मांग, लिया जायजा
मोहाली। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी और पूर्व मंत्री से रेलवे स्टेशन रोड पर भगवान परशुराम का चौक बनाए जाने की मांग की, जिसकी बकायदे मौके पर जगह का डिप्टी मेयर की ओर से जायजा लिया गया है और उन्होंने कमेटी पदाधिकारियों को भरोसा दिया गया कि जांच करवा कर उचित कदम उठाया जाएगा। इस मौके जतिंदर शुक्ला,डी.पी शर्मा विजेता,पंजाब हरियावल टीम से बृज मोहन जोशी,चमन लाल शर्मा,श्रीमती रंजना मिश्रा,मैडम हेमा गैरोला और उनकी टीम,लक्ष्मी नारायण मंदिर की टीम 3बी2 महिला टीम,शाम सुंदर शर्मा,परवीन कुमार बख्शी,परवीन शर्मा,सिमीयन गैरोला,श्रीमती अनीता जोशी और उनकी टीम ,हरबंस कालिया, प्रेसिडेंट सेक्टर 67,प्रमोद मित्र एम सी, गुरमीत सिंह,एमसी जसबीर सिंह मणकू,एस डिडसा, अध्यक्ष, उद्योग संघ और उनकी टीम के अलावा पंजाब गौ सेवा कमिशन के सदस्य राजवंत राय शर्मा और बावा सिंह को विशेष तौर पर स्टेज पर सम्मानित किया गया। इस दौरान संगतों के लिए अटूट लंगर भी लगाया गया।