चंडीगढ़.बरगाड़ी बेअदबी मामले के बाद बहबलकलां में हुई फायरिंग की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और एक्टर अक्षय कुमार को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। बादल को 16 नवंबर, सुखबीर को 19 और अक्षय को 21 नवंबर को अमृतसर बुलाया गया है। समन धारा 160 के तहत जारी किया गया है। इसके तहत खुद पेश होना जरूरी होता है। एसआईटी के आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बताया, ‘तीनों को अलग-अलग समन जारी किए गए हैं।’
डेरा मुखी को माफी दिलवाने में बिचौलिया बने :
जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय पर लगे आरोपों के मुताबिक उन्होंने 20 सितंबर 2015 को मुंबई में अपने फ्लैट में सुखबीर और डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम के बीच मीटिंग करवाई। इस दौरान डेरा मुखी को माफी दिलाने और उसकी फिल्म को पंजाब में रिलीज करने पर मुहर लगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today