प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल पर निगम कर रहा तेजी से कार्रवाई
– निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा गठित टीमें प्रतिदिन कर रही मार्केट क्षेत्रों का दौरा
– नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक किया जा रहा है जब्त
गुरूग्राम, 9 जुलाई। सरकार द्वारा जारी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध संबंधी नियमों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा गठित टीमें प्रतिदिन विभिन्न मार्केट क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त भी किया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार की निगरानी एवं दिशा-निर्देशन में कार्य कर रही इन टीमों द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के तहत वीरवार को 47 लोगों के चालान किए गए तथा 2 किवंटल से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। टीमों द्वारा बुधवार को भी 43 लोगों के चालान किए गए थे तथा 2 किवंटल से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया था।
0 0 0