- इमरान की अगवानी उनके ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राजदूत असद खान ने की
- इमरान खान सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे और उनके साथ लंच भी करेंगे
Dainik Bhaskar
Jul 21, 2019, 10:06 PM IST
वाशिंगटन. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिवसीय दौरे के लिए रविवार को अमेरिका पहुंच गए लेकिन, उनकी अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर ट्रम्प प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। उनकी अगवानी उन्हीं के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राजदूत असद खान ने की। सोमवार को वे राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बैठक करेंगे।
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान कतर एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचे और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद खान के आधिकारिक निवास में ठहरे हैं। हवाईअड्डे पर वहां रह रहे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे जो अक्टूबर 2015 में यहां आए थे। इमरान खान की यह पहली अमेरिकी यात्रा है।
बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे
इमरान खान सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। इसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख और आईएसआई के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस दौरान दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और कर्ज जैसे कई मुद्दों पर अहम चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है।