
Dainik Bhaskar
May 12, 2019, 09:10 AM IST
- सरकार ने नेशनल एक्शन प्लान के तहत की कार्रवाई
- जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद 2008 मुंबई हमले का आरोपी
- जैश सरगना मसूद अजहर को यूएन ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
इस्लामाबाद. पाक सरकार ने लाहौर के 11 ऐसे संगठनों पर बैन लगाया, जिन पर जैश-ए-मोहम्मद और जमात-उद-दावा से जुड़े होने का आरोप है। जैश का सरगना मसूद अजहर को यूनाइडेट नेशन ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है। जबकि जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
-
फरवरी में हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव पैदा हो गया था। पाक सरकार ने फरवरी में ही जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर भी बैन लगाया था।
-
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और मंत्री एजाज शाह के बीच शुक्रवार को मीटिंग हुई। इस दौरान 11 संगठनों पर बैन लगाने का फैसला लिया गया। इमरान ने पहले ही कहा था कि वे किसी भी हालत में पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए नहीं करने देंगे।
-
पाकिस्तान नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी के मुताबिक बैन किए गए संगठनों में अल-अन्फाल ट्रस्ट, इदारा खिदमत-ए-खलाक, अल-दावत उल इरशाद, मॉस्क्यू एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन, मज-बिन-जबेल एजुकेशन ट्रस्ट और अल-हमद ट्रस्ट का नाम शामिल है। सभी संगठन लाहौर के हैं।
-
पाक सरकार के आंतरिक मंत्रालय के अंतर्गत यह अथॉरिटी काम करती है। संगठनों पर बैन की कार्रवाई पाक सरकार के 2015 के नेशनल एक्शन प्लान के तहत की गई। इसके मुताबिक देश से कट्टरपंथियों और आतंकियों को बाहर करने की बात कही गई थी।
-
इन सात संगठनों के अलावा लाहौर के अल-फजल फाउंडेशन/ट्रस्ट और अल-इजर फाउंडेशन, बहावलपुर के अल-रहमत ट्रस्ट संगठन और कराची के अल-फुरकान ट्रस्ट को भी बैन किया गया है। हाल ही में सरकार ने बताया कि 30 हजार से ज्यादा मदरसों को नियंत्रण में लिया गया है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}