नई दिल्ली. भारत सरकार ने नई दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए पाक खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलपिंक समिति (आईओसी) ने कार्रवाई की है। आईओसी ने भारत की तरफ से मिले लिखित आश्वासन के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी दी है। साथ ही आईओसी ने 2 कोटा घटाते हुए अब इस वर्ल्ड कप को 14 कोटा के साथ आयोजित करने की अनुमति दी। आईओसी की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, भविष्य में आयोजित होने वाले किसी भी ओलिंपिक और खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी से भी भारत को अलग कर दिया गया।
-
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद से ही भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए की सख्त निर्णय लिए। उनमें से एक यह भी था कि पाक के दो शूटरों को वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं दिया गया।
-
पाकिस्तान के दो शूटर्स 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट में भाग लेने वाले थे, लेकिन भारत सरकार की तरफ से उन्हें वीजा नहीं दिया गया। इसके खिलाफ नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान ने आईओसी में शिकायत की थी।
-
आईओसी ने कहा, ‘आईओसी की प्रतिबद्धता है कि मेजबान देश में आनेवाले सभी खिलाड़ियों को किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना निष्पक्ष और समानता के माहौल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिले। भारतीय एनओसी, आईओसी और आईएसएसएफ के आखिरी वक्त तक किए प्रयासों के बाद भी पाक खिलाड़ियों को लेकर कोई रास्ता नहीं बना सका था।’
-
आईओसी के मुताबिक, ‘यह स्थिति किसी भी तरह के भेदभाव नहीं करने के आईओसी के मूल चार्टर के खिलाफ है। आईओसी एग्जिक्यूटिव बोर्ड ने भारतीय एनओसी और सरकार के साथ भविष्य में किसी भी खेल प्रतियोगिता और ओलिंपिक से संबंधित प्रतियोगितायओं के आयोजन को लेकर सभी चर्चाएं पूरी तरह से स्थगित कर दी हैं।’