<img src=\"images/p2.png\"यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए मेरे साथ शहर के कई युवाओं ने मुहिम शुरू की है। हमारा मकसद नहर को स्वच्छ बनाकर इसे पिकनिक स्पॉट बनाना है। शुरुआत घाटों की सफाई से हुई है। जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर एक लेटर डीसी को भी भेजा गया है। शम्मी कपूर, संस्थापक, पहला कदम फाउंडेशन
पिकनिक स्पॉट बनाने की कसरत
अभी संस्था की ओर से आजाद नगर से लेकर सिटी सेंटर तक करीब दो एकड़ में यमुना करे स्वच्छ बनाने की योजना तैयार की है। बाद में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। पूरी नहर को पिकनिक स्पॉट की शक्ल दी जाए इसके लिए संस्था खुद के प्रयास से चंदा जुटा रही है। शुरूआत में 15 लाख का बजट तय किया गया है। बोटिंग और हर रोज शाम पांच बजे यमुना आरती भी शुरू करने की योजना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today