शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक पक्का कलां नहीं खुला और बैंक का एटीएम भी पिछले लंबे समय से बंद है। बैंक न खुलने और एटीएम बंद होने के कारण लोगों के लेने-देन बंद हो गए हैं और उनको भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने बैंक के बाहर इकट्ठा होकर बैंक मुलाजिमों के विरुद्ध नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। पक्का कलां निवासी बलविन्दर, बलवंत सिंह, काला सिंह, रेशम सिंह, बाबू सिंह, जसपाल कौर, मनजीत कौर और मलकीत कौर ने बताया जब वे 31 मार्च को बैंक आए थे तो बैंक मुलाजिमों ने उन्हें यह कह कर वापस भेज दिया था कि 3 तारीख को आना। शुक्रवार सुबह जब 10 बजे बैंक आए तो बैंक को ताला लगा हुआ था और डेढ़ घंटा मुलाजिमों का इंतजार करते रहे। आखिर जब कोई मुलाजिम न आया तो रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या बुढ़ापा पेंशन लेने वाले बुजुर्ग भी थे। जिनको पिछले 2 महीनों से पेंशन नहीं मिली। कुछ व्यक्तियों ने बैंक का बंद एटीएम चालू करने की मांग भी की। बैंक मैनेजर ने कहा कि शुक्रवार काे कुछ ब्रांचें खुलीं थी पर पक्का कलां ब्रांच काे खोलने की इजाजत नहीं थी, ये ब्रांच कब खुलेगी इसकी जानकारी नहीं है।
कई दिनों बाद खुले बैंक, लोगों की भीड़ देख प्रशासन ने बंद करवाए
भुच्चो मंडी| कई दिनों बाद जब शुक्रवार को बैंक खुले तो सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग पेंशन धारक थे। भीड़ के कारण मजबूरन प्रशासन को बैंक बंद करवाने पड़े, इसके कुछ देर बाद बैंक फिर खुल गए, इस दौरान बुजुर्गों को परेशानी हुई। भुच्चो मंडी के गुरु अर्जन देव नगर के निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी बीमार प|ी बलजीत कौर सहित ओरिएंटल बैंक में पेंशन लेने आये थे। लेकिन पुलिस ने बैंक का गेट बंद करवा दिया और उन्हें वापस खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ा।